ब्रेकिंग न्यूज

सांसद मेनका संजय गांधी ने पदयात्रा के दौरान सभी गांवों में पौध रोपण कर स्वस्थ पर्यावरण का संदेश दिया



सुलतानपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर आज संसदीय क्षेत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने इसौली विधानसभा के कुड़वार स्थित शनि मन्दिर से 31 अक्टूबर सरदार पटेल की जयंती तक चलने वाली ऐतिहसिक "गांधी संकल्प यात्रा" के तहत पदयात्रा का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर  किया। श्रीमती गांधी ने ग्राम  कुड़वार , पटका, इसरौली, भगवानपुर, भण्डरा, सोहगौली व प्रतापपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में बूंदा- बांदी व वर्षात के बीच 15 किलोमीटर संकल्प यात्रा का नेतृत्व करती रही।श्रीमती गांधी खेत खलिहानों , कच्ची पक्की सड़को व गली कूचों से निकलती हुई ग्रामीणों को स्वच्छ्ता अभियान का संदेश दिया। गांव गली खलिहानों में अपनी सांसद मेनका संजय गांधी को अपने बीच पाकर स्थानीय लोग मंत्रमुग्ध थे। भण्डरा में बुजुर्ग रामनरेश ने कहा कि मेरी 60 साल की उम्र में पहली बार किसी सांसद को गांव में जाकर संपर्क करते हुए देखा है। जिधर से मेनका निकल रही थी लोग घरों से बाहर निकलकर उनका स्वागत कर रहे थे। सांसद भी सभी से नमस्कार कर उनका हाल- चाल पूछ रही थी।

सांसद मेनका गांधी ने कहा कि गांधी जी की 150 वीं जयंती पर आज से शुरू हुई पदयात्रा सुल्तानपुर के सभी पांच विधानसभाओं  में 31 अक्टूबर तक चलेगी।श्रीमती गांधी ने आज 15 किमी0 की पदयात्रा की। सुलतानपुर लोकसभा क्षेत्र में 31 अक्टूबर तक कम से कम  150 किलोमीटर की पदयात्रा करनी है।सांसद मेनका संजय गांधी ने पदयात्रा के दौरान सभी गांवों में पौध रोपण कर स्वस्थ पर्यावरण का संदेश दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर श्रीमती गांधी ने स्वच्छता , नशा मुक्ति, अहिंसा, भाईचारे का संदेश दिया। श्रीमती गांधी ने कहा कि गांधीजी अहिंसा के पुजारी थे,उन्होंने कहा की बच्चों के हिंसा पर आयोजित कार्यक्रम में फ्रांस के सांसदों को वह 17 अक्टूबर को संबोधित करेंगी.

सांसद मेनका गांधी  का पशु प्रेम आज पद यात्रा के दौरान कुड़वार ब्लाक के भंडारा गांव में दिखाई पड़ा पहले तो उन्होंने चौपाल लगाकर लोगों से उनके समस्याओं को जाना उसके बाद जैसे ही उनकी नजर बगल खड़ी राजेश मिश्रा की गायों पर पड़ी उन्होंने तुरंत ही सभी गायों को चारा खिलाया और केले खिलाकर गो सेवा की उसके बाद  उनकी आज की पदयात्रा फिर शुरू हो गई आज मेनका ने कच्ची पक्की सड़कों पर चलकर लगभग 15 किलोमीटर की पदयात्रा कर लोगों के दिलों पर छा गई।

मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि इसी क्रम में सांसद मेनका संजय गांधी ने आज कुड़वार में भूतपूर्व सैनिकों सूबेदार परिक्रमा सिंह (ज़िला  संयोजक  सैनिक प्रकोष्ठ) सूबेदार अयोध्या प्रसाद वर्मा (ज़िला सह संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ), सूबेदार रेवती रमण तिवारी, हवलदार लक्ष्मी नारायण सिंह, सूबेदार सुरेश बहादुर सिंह, सूबेदार राम सहाय उपाध्याय, सूबेदार मेजर बृजेश कुमार तिवारी, नायब सूबेदार कैलाश नाथ पाठक, नायक   सालिक राम गुप्ता, हवलदार मेजर श्री कृष्ण तिवारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और कहा कि मै भी सैनिक परिवार से हू सैनिकों का देश के प्रति योगदान की भूरि भूरि प्रशंसा की।

सांसद ने सोहगौली में आयोजित स्वास्थ्य कैंप का निरीक्षण किया। मेनका कल भी इसौली विधानसभा  के भदहरा गांव से पदयात्रा का शुभारंभ करेगी।उसके बाद बभनगँवा, रूपापुर, महाराजगंज, अलीगंज में लगभग 10 - 15 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगी , और लोगों से उनकी समस्याओं को जानेगी।इसके पूर्व 9:30 बजे जिला पंचायत परिसर में सांसद संवाद केन्द्र का शुभारम्भ करेगी, पदयात्रा के बाद 3 बजे वापस दिल्ली लौट जाएंगी.

मीडिया प्रभारी रघुवंशी ने बताया कि मेनका गांधी के साथ पदयात्रा में काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र, भाजपा जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू,पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, महामंत्री कृपा शंकर मिश्र व शशीकांत पांडे, पदयात्रा के दिवस प्रभारी अखिलेश तिवारी,प्रदेश कार्य समिति सदस्य संतबख्श सिंह चुन्नू,पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,  डा0 आर0 ए0 वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह, डा0 के. सी. त्रिपाठी,दोस्तपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बंटी सिंह, राजेश पांडे, जिला पंचायत  सदस्य श्याम बहादुर पांडे, घनश्याम मिश्रा, पूजा कसौधन, संदीप प्रताप सिंह,सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,इन्द्रदेव मिश्रा, विनोद सिंह, काली सहाय पाठक, अरूण द्विवेदी, संतोष दूबे ,प्रदीप यादव, संदीप मिश्र, चन्द्र प्रताप सिंह, बबलू पांडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व नेता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं