ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव को शांति एवं सौहार्दपूर्ण रूप से मनाया जायेगा। - डी पी गुप्ता
सुलतानपुर । जनपद में होने वाले भव्य दुर्गा पूजा महोत्सव के संबंध में मानव अधिकार कंजर्वेशन जिला ईकाई की एक आवश्यक बैठक जिला प्रभारी सरदार महेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता व जिला संयुक्त सचिव संतोष पाठक के संचालन में ठठेरी बाजार में प्रदीप ज्वेलर्स पर संपन्न हुई ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला उपाध्यक्ष सारथी कसौधन और नगर अध्यक्ष संदीप गुप्ता के सौजन्य से दुर्गा पूजा मेले के दौरान भंडारा और जल वितरण कैम्प लगाया जायेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने आह्वान किया कि संस्था के सभी मानवाधिकार कार्यकर्ता सुलतानपुर के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव को शांति और सौहार्द से सम्पन्न कराने में यथाशक्ति सहयोग प्रदान करें।
बैठक में प्रदेश संयुक्त सचिव नरोत्तमदास कनोडिया, प्रदेश सदस्य प्रदीप बरनवाल, संजय कसौधन, अशोक वर्मा, संदीप अग्रहरि, आदि मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं