ब्रेकिंग न्यूज

मिक्स अनाज के ज़रिए बेरोजगारो को रोजगार की सौगात

सुल्तानपुर-विकास विभाग की तरफ से शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में उधमी और किसानों की मुलाकात कराई गयी, जिससे किसानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके, बल्दीराय तहसील क्षेत्र के नंदौली गांव निवासी प्रगतिशील किसान मोहम्मद जमील ने बेरोजगारों को रोजगार अपनाने की राह दिखाई,किसान ने मिक्स अनाज की पोटली तैयार कर साधारण चक्की में तैयार करते हुए इसे बाजार में उतारा है, जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने पूरे प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए इसे उसका रूप देने की कवायद शुरू की है, प्रगतिशील किसान मोहम्मद जमील ने किसानों के लिए नायाब तोहफा दिया,गेहूं, चना और मक्का समेत कई किस्म के अनाजों का एक पैकेट तैयार किया,जमील ने इसे सस्ते दर पर मुहैया कराते हुए बहुराष्ट्रीय कंपनियों को मात देने की कवायद की है,जमील की इस पहल को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है,प्रगतिशील किसान के इस कार्य को डीएम ने सराहते हुए जल्दी से कारोबार का स्वरूप दिए जाने का आश्वासन दिया,जमील ने बताया कि कुमारगंज विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर से प्रेरणा लेकर वे इस क्षेत्र में आए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं