ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर की बिटिया निष्ठा शर्मा ने वोट मांगने के लिये रोड शो



सोनी टीवी पर आयोजित सुपर सिंगर कार्यक्रम में टॉप 8 में पहुंची है निष्ठा शर्मा

हज़ारों लोग रोड शो में हुये शामिल


*सुल्तानपुर की रहने वाली निष्ठा शर्मा को आगामी 22 और 29 सितंबर को वोट करने के लिये*

सबसे पहले *play store* से

*Sonyliv app* डाउनलोड करिये



उसके बाद लॉगिन करिये
लॉगिन के बाद पेज खुलेगा


उसमे फिर लिखा मिलेगा अभी भाग लें

सबसे पहले केबीसी फिर सुपर स्टार सिंगर दिखायेगा, सुपर स्टार सिंगर पर क्लिक करिये

फिर वोट नाउ पर क्लिक करें

उसके बाद प्रतिभागियों की फ़ोटो दिखायेगा

*रात 8 बजे से 12 बजे तक होगी वोटिंग*

*चौथी लाइन में Nishtha की फ़ोटो पर 50 बार क्लिक करे और वोट दे*

धन्यवाद      वोट फ़ॉर निष्ठा व सुल्तानपुर की बेटी कैसी हो, निष्ठा शर्मा जैसी हो के नारों से गूंजा शहर

सुल्तानपुर। रियलिटी शो सुपर स्टार सिंगर की टॉप 08 में पहुंचने के बाद सरगम क्वीन निष्ठा पहुंची सुल्तानपुर। जनपदवासियों ने किया जोरदार स्वागत, गौरतलब है कि पिछले 15 सितम्बर को हुई वोटिंग ने निष्ठा को टॉप 08 में पहुंचा दिया। जिसके बाद जनपदवासियों से अपील करने आज निष्ठा सोनी टीवी की टीम व अपनी माँ के साथ सुल्तानपुर पहुंची हैं।

*केएनआईसी स्कूल के छात्र व छात्राओं ने मोहा मन*

छात्रों ने कड़ी धूप में निष्ठा के लिए वोट मांगने के लिए पूरे शहर में नए जोश के साथ नजर आए। शहर के अमहट स्थित महिंद्रा एजेंसी पर सरदार बलदेव सिंह अगुवाई में महिंद्रा कर्मचारियों ने किया निष्ठा का स्वागत, आगे चलने पर कुशभवनपुर उत्थान सेवा समिति के युवाओं श्री कुश की प्रतिमा देकर किया स्वागत। जिसके बाद निष्ठा का रोड शो कार्यक्रम शुरू हुआ, रोड शो अमहट चौराहे से गभड़िया सब्जी मंडी, अस्पताल व चौक होते हुए शाहगंज चौराहा पहुंचा जहां पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में युवा मोर्चा के सैकड़ों युवाओं ने किया निष्ठा का स्वागत। चौक पहुंचने पर घर की छत से महिलाओं ने निष्ठा को जीत की शुभकामनाएं दीं, निष्ठा ने भी सभी का हाँथ हिलाकर अभिवादन किया और आभार व्यक्त किया।

डाकखाना चौराहे पर वालीबाल संघ के सचिव वेद प्रकाश उपाध्याय, व अशोक सिंह बिसेन, पूर्व सभासद बाली तिवारी, व रमेश शर्मा के नेतृत्व में स्वागत हुआ। जिसके बाद रामकली बालिका इंटर कालेज प्रशासन द्वारा सम्मान के बाद सैकड़ों छात्राओ का भी साथ मिला, 

कोई टिप्पणी नहीं