ब्रेकिंग न्यूज

घोषण पत्र के अनुसार प्रत्येक क्षेत्र में विकास कर रही है, ‘‘सरकार‘‘ - प्रभारी मंत्री

प्रदेश सरकार के ढ़ाई वर्ष पूर्ण होने पर प्रभारी मंत्री ने उपलब्धियों को बताया
सुलतानपुर  / चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार तथा जनपद के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश व जनपद में कराये गये विकास एवं निमार्ण कार्यों की उपलब्धियों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अपने घोषण पत्र के अनुसार प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर रही है। जनपद में कराये गये विकास एवं निर्माण कार्यों की जानकारी देते हुए मंत्री जी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अन्तर्गत कराये गये कार्यों की उपलब्धियों के विषय में बताया कि जनपद में 714 लाख रूपये की लागत से 102 वेलनेस केन्द्र का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि ग्रामीणांचलों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जा सके। इसी प्रकार 45 लाख रूपये की लागत से 15 वायोमेडिकल वेस्ट कलेक्शन शेड, 03 टी0एच0सी0 व 03  30/100 बेड अस्पतालों का निर्माण कराया जा रहा है। गम्भीर बीमारियों आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 65844 गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया। इसी प्रकार 50 लाख से ऊपर की 101.64 करोड़ की 22 परियोजनाएं पूर्ण की गयी। लोक निर्माण विभाग द्वारा 2520.09 लाख रूपये से 37 नई सड़कों का निर्माण किया गया। 1472.71 लाख रूपये से 14 ओ0डी0आर0/एम0डी0आर0 सड़कों का कार्य कराया गया।  2145.46 किमी0 सड़कों का गडढा मुक्त किया गया। 02 सेतुओं का निर्माण प्रगति पर है। 
जनपद के विकास के लिये मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणाओं के विषय में प्रभारी मंत्री ने बताया कि
20 करोड़ की लागत से प्रत्येक विधान सभा में सड़कों का निर्माण 1688.76 लाख रूपये से 02 अग्निशमन केन्द्रों का निर्माण, 7.20 लाख रूपये की लागत से 02 वेलनेस केन्द्र, 893.18 लाख रूपये की लागत से 01 मण्डी समिति का आधूनिकरण, 2559.05 रूपये की लागत से 01 पाॅलिटेक्निक की स्थापना, 107.35 लाख रूपये से 01 लधु सेतु, 271.72 लाख रूपये से 02 पी0एच0सी0, 115.88 लाख रूपये से 04 राजकीय नलकूप आदि कार्य। अन्य विभागों सम्बन्धित उपलब्धियों की जानकारी देते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा 10326 ट्रान्सफार्मर का प्रतिष्ठान किया गया। रोस्टर के अनुसार विद्युत अपूर्ति की जा रही है सौभग्य योजना के अन्तर्गत 234979 लाभार्थियों को नये विद्यु कनेक्शन दिये गये। पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ शौंचालय निर्माण के अन्तर्गत 279190 इज्जत घरों का निर्माण कराया गया। कायाकल्प योजना के अन्तर्गत 986 विद्यालयों का आधूनिकरण किया गया। 05 अन्त्योष्टि स्थलों का निर्माण, जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत 986 ग्राम पंचायतों को जल संचय हेतु जागरूक किया गया। ग्राम विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 41843 लाभार्थियों को आवास दिया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 1072 लाभार्थियों को आवास दिया गया। स्वयं सहायता समूह योजना के अन्तर्गत 5149 समूहों का गठन करते हुए 56639 परिवारों को आच्छाादित किया गया।
मनरेगा के अन्तर्गत 18.65 लाख मानव दिवस सृजन कर 53256 परिवारों को लाभांवित किया गया। 625 तालाबों का जीर्णोधार कराया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 550337 पंजीकृत लाक्ड किसानों की संख्या के सापेक्ष 241588 रूपये की धनराशि दी गयी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत 105225 कृषकों को आच्छादित किया गया। 10668 कृषकों का ऋण मोचन किया गया। खाद्य एवं रसद योजनान्तर्गत 80405 लाभार्थियों को अन्त्योदय कार्ड 366015 लाभार्थियों को पात्र गृहस्थी कार्ड तथा 187207 लाभार्थियों को उज्जवला योजनान्तर्गत आच्छादित किया गया। गन्ना किसानों को 3124.59 लाख रूपये का भुगतान किया गया। सामाजिक वनीकरण के अन्तर्गत 7609815 पौधों का रोपण किया गया। मुद्रा योजना के अन्तर्गत 2928 लाभार्थियों के खातों में 4519.36 लाख का ऋण स्वीकृत किया गया। कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत 4674 लाभार्थियों का पंजीकरण कर 2046 लाभार्थियों को प्रशिक्षित किया गया तथा 1901 रोजगार मुहैया कराया गया। मंत्री जी ने राजस्व, युवा कल्याण, लघु सिंचाई, पशु पालन, उद्योग, बेसिक शिक्षा आदि विभागों की भी उपलब्धियों को बताया।
प्रेस वार्ता के दौरान विधायक कादीपुर राजेश गौतम, विधायक जयसिंहपुर सीता राम वर्मा, विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल, जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं