ब्रेकिंग न्यूज

सीता कुंड हुआ घाट से धाम, शमशान बनेगा अब वैकुंठ धाम
     सुलतानपुर/ गोमती मित्र मंडल ने कुशभवनपुर वासियों के सहयोग से सीताकुंड घाट को धाम बनाने में सफलता प्राप्त की,,अब जब सीताकुंड धाम स्थित स्थानीय संतों ने गोमती मित्र मंडल को आश्वासन दिया कि हम आपके द्वारा किए गए प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे,तो गोमती मित्र मंडल ने अब रुख किया है श्मशान स्थल का और संकल्प लिया है कि उसे वैकुंठ धाम बनाने में सफलता प्राप्त करेंगे,गोमती मित्र मंडल ने इसी संकल्प के साथ श्मशान स्थल पर अपना ग्यारहवाँ श्रमदान रविवार को प्रातः 5:30 बजे शुरू किया और 9:30 बजे तक श्मशान स्थल को पूरी तरीके से साफ कर दिया, साथ ही गोमती मित्र मंडल ने नगर वासियों से अपील भी की,कि जो भी व्यक्ति श्मशान स्थल पहुंचे वह सारी क्रियाओं को निपटाने के बाद दस  मिनट का समय इस बात के लिए दे की जो भी सामान बचा हुआ है उसे एक निश्चित स्थान पर रख दें ताकि श्मशान स्थल की स्वच्छता और गरिमा बरकरार रह सके, क्षेत्रीय सभासद डॉक्टर संतोष सिंह ने भी उपस्थित होकर गोमती मित्रों को उत्साहित किया,

  • कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में  रतन कसौधन,रमेश माहेश्वरी,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राजेश पाठक,संत कुमार,प्रदीप कसौंधन,विपिन सोनी, दीपक मोदनवाल,अजय वर्मा,सौरभ, अनुज प्रताप सिंह, करण प्रताप सिंह,आदित्य,जयनाथ ,वासुआदि की मौजूदगी में संपन्न हुआ।।

कोई टिप्पणी नहीं