ब्रेकिंग न्यूज

विभिन्न मांगों को लिए मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ किया धरना प्रदर्शन

पूर्व सांसद रमाकांत यादव व पूर्व मंत्री आनन्द सेन यादव सहित कई नेताओं का रहा जमावड़ा।    https://youtu.be/BBmQsgByS7E

सुलतानपुर बल्दीराय/ रविवार को हुए दिनदहाड़े प्रधान प्रतिनिधि सुरेश यादव हत्या कांड में सुरेश का शव पोस्टमार्टम होने के बाद घर पहुंचने पर सुरेश के शव को रखकर हलियापुर-कुडवार रोड को परिजनों के साथ ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर रोड को जाम कर दिया।करीब 3 घंटे तक सड़क को जाम कर रखा,मृतक सुरेश यादव के भाई जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव उर्फ दरोगा यादव मुआवजे के लिए शस्त्र लाइसेंस व परिजनों को सरकार से सुरक्षा की मांग करते रहे, धरना स्थल पर एसपी ग्रामीण मीनाक्षी कात्यायन, उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह ,तहसीलदार शैलेंद्र चौधरी,क्षेत्राधिकारी लंभुआ, नायब तहसीलदार एएन पाल के प्रयास के बाद जाम नहीं खुला और परिजन उनकी बातों को नहीं माने, पुलिस व प्रशासन के खिलाफ परिजन व ग्रामीण नारेबाजी किए एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडे के पहुंचने के बाद परिजनों की मांगों में शस्त्र लाइसेंस व परिवार की सुरक्षा के आश्वासन के बाद जाम खुला ।
मृतक के भाई की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा।मृतक सुरेश के भाई राकेश यादव उर्फ दरोगा की तहरीर पर मुअसं 232/19 धारा   147,148,149,302,504,506, IPC व 7 सीएलए एक्ट के तहत पांच नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।जिसमें रामजीत पुत्र महावीर, अमरजीत पुत्र महावीर ,शिव भूषण पांडे पुत्र कल्लू पांडे, राकेश यादव पुत्र महावीर निवासी हेमनापुर व  रामसिंह पुत्र अज्ञात निवासी सोनवा गोसाईगंज अयोध्या के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

राजनीतिक हस्तियों का लगा जमावड़ा


घटना की सूचना मिलते हुए कई  जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार के दु:ख दर्द में शामिल होकर परिवार को सांत्वना दी और परिवार के साथ खड़े होकर हर संभव मदद दिलाने के लिए आश्वासन दिया  पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, जिला पंचायत सदस्य कमला यादव ने कहा हत्या में स्थानीय लोगों का हाथ है,हत्या का खुलासा जल्द नहीं हुआ तो हम लोग आंदोलन करेंगे।
 पूर्व सांसद रमाकांत यादव जौनपुर ने कहा कि प्रदेश में इन दिनों हत्याओं का सिलसिला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है यादव और दलित को निशाना बनाकर साजिश के साथ  हमला किया जा रहा है प्रदेश की योगी सरकार से लोग परेशान हैं 
पूर्व मंत्री विधायक आनंद सेन यादव ने कहा प्रदेश में अब यादव समुदाय की सुरक्षा योगी सरकार नहीं कर पाएगी ,प्रदेश में पुलिस की कार्यशैली से लोग परेशान व हैरान हैं ,प्रदेश में इन दिनों अपराध का ग्राफ सीमा से ज्यादा क्रास हो गया , जिला पंचायत सदस्य अखिलेश तिवारी व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं