बाइक चोरी कर सोना व्यापारी के यहां जा रहे थे डाका डालने STF ने किया गिरफ्तार
सुलतानपुर. यूपी एसटीएफ और कादीपुर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 6 डकैतों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक बाइक, चार तमंचा, कारतूस एवं नशे की गोलियां बरामद हुई हैं।
STF इंस्पेक्टर बृजेश शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर बीते सोमवार की रात स्थानीय पुलिस एवं स्वाट टीम के साथ कोतवाली के मुझहना गांव के शंकर जी के मंदिर के पास हम लोग पहुंचे। जहां दो बाइक से आधा दर्जन डकैत आये। डकैतों ने पुलिस टीम को देखते ही फायर फायर झोंक दिया। सभी बाल-बाल बच गए। फिर चारों तरफ से मंदिर को घेरकर आधा दर्जन अपराधियों को धर दबोचा गया। पूछताछ के दौरान अपराधियों की पहचान अजय कुमार सिंह उर्फ अज्जू सरैया दादरा कोतवाली मुसाफिरखाना अमेठी एवं प्रियांशु उर्फ गोलू कमरपुर लम्भुआ, नंद कुमार उर्फ नंदू कमरौली थाने के सराय आलम सिंदुरवा तथा शामली जिले के मंडी थाने के गोविंद एवं बागपत के कनौली के संदीप व गौतम बुद्ध नगर के बादलपुर के विपिन के रूप में की गई। अपराधी सूरापुर में एक सुनार की दुकान पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। अपराधियों ने बाइक की चोरी अमेठी जनपद के वारिस गंज बाजार से की थी।
कोई टिप्पणी नहीं