ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस को मिली सफलता तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार




सुल्तानपुर-क्राइम ब्रांच व थाने की  पुलिस ने 3 शातिर लुटेरा गिरोह को गिरफ्तार किया है,ये शातिर लुटेरे लूट ,चोरी,छिनैती जैसी घटनाओं में बारीकी से देते थे अंजाम,क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय प्रताप व धंमौर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने टीम के साथ इन शातिर लुटेरों को लूट के माल के साथ किया है गिरफ्तार,पकड़े गए शातिर लुटेरों की *अभय सिंह उर्फ बादल पुत्र शैलेन्द्र प्रताप सिंह निवासी संग्रामपुर जनपद अमेठी,वेद प्रकाश सिंह उर्फ छोटू पुत्र शिवशंकर निवासी डेहरी यावा बल्दीराय सुल्तानपुर,संजय वर्मा पुत्र रामफल निवासी बदलुआ अन्तु प्रतापगढ़* के रूप में हुई पहचान, *पकड़े गए शातिर लुटेरों से लूट के 62 हजार 380 रुपये, 1 अवैध तमंचा 32 बोर के साथ 2 जिन्दा कारतूस,1 अवैध तमंचा 315 बोर के साथ 2 जिन्दा कारतूस,12 फर्राटा पंखा,7 सीलिंग फैन,8 टावर बैटरी कीमत लगभग 80 हजार,एक चार पहिया बोलोरो वाहन गाड़ी संख्या यूपी 72 ए एन 0737 पुलिस ने किया है बरामद* ये शातिर लुटेरे मोबाइल टावर से बैटरी,पिकअप गाड़ियों पर लूट,बरौसा में ट्रांसपोर्ट की चार पहिया वाहन में लूट,धंमौर थाना क्षेत्र नहर पर 30 हजार की लूट,गैर जनपद में लूट की कई घटनाओं को दिया है अंजाम,शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी में *अजय प्रताप यादव  प्रभारी सर्विलांस व क्राइम ब्रांच,थानाध्यक्ष धंमौर अमरेंद्र सिंह,उ०नि०परमात्मा सिंह क्राइम ब्रांच,आरक्षी पवनेश कुमार यादव सर्विलांस/क्राइम ब्रांच,आरक्षी समरजीत सरोज क्राइम ब्रांच,उ०नि०राघवेंद्र यादव,अवधेश श्रीवास्तव, पीर मोहम्मद थाना धंमौर, आरक्षी सुरेश कुमार थाना धंमौर* ने निभाई मुख्यभूमि


पूर्व में क्राइम ब्रांच की कमान संभाल चुके अजय प्रताप यादव को आखण्डनगर थाना अध्यक्ष बनाए जाने के बाद एक बार उन्हें क्राइम ब्रांच का प्रभार मिला,अपने कुशल नेतृत्व के अनुभव का इस्तमाल और पुलिस कप्तान के भरोसे पर खरा उतरती हुए क्राइम ब्रांच प्रभारी ने आज चार्ज लेने के बाद पहली छाप छोड़ी,अंतर्जनपदीय लुटेरों के गिरोह को गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखा दिया,माना जाता है कि अपराध और अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखते है क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय प्रताप यादव,अपने मुखबिरों की सूचना को प्राथमिकता और क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की बारीकी जानकारी रखते है,पूर्व में क्राइम ब्रांच की कमान संभालते हुए दर्जनों अपराधियों को बड़े अपराध को अंजाम देने से पहले अपने मुखबिरों की सूचना पर व अनुभव के कुशल नेतृत्व के जरियो सलाखों के पीछे ढकेल दिया था,अब दोबारा फिर क्राइम ब्रांच चार्ज लेते ही अपराधियों पर पैनी नजर रख अपराधियो के गतिविधियों को समझ उनको जेल का रास्ता दिखाने की राह पर  निकली है क्राइम ब्रांच की टीम। जिले ऐसी अभी कई आपराधिक घटनाएं है जिसमे अभी पुलिस खाली हाथ चल रही,हत्या लूट जैसी घटनाओं के अपराधी अभी भी खुली हवा में सांस ले रहे है, खैर नए पुलिस कप्तान ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के हर थाने के थानेदार बदल दिए साथ ही चौकी इंचार्जों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है,आगे देखने वाली बात होगी पुलिस कप्तान हिमांशु कुमार का ये मास्टर स्ट्रोक कहा तक सफल होता है।

कोई टिप्पणी नहीं