धाम का रखते हैं ध्यान,करते हैं नियमित श्रमदान
सुलतानपुर गोमती मित्र मंडल का साप्ताहिक श्रमदान 7 जुलाई दिन रविवार को भी प्रातः 5:30 बजे से 9:00 बजे तक अनवरत सीता कुंड धाम पर चला, शनिवार दोपहर हुई मूसलाधार बारिश की वजह से पूरे धाम परिसर और मां गोमती के तट पर अत्यधिक गंदगी थी, बारिश के पानी के दबाव से मिट्टी भी जगह-जगह कट गई थी, उसे भी दुरुस्त किया गया ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरीके के खतरे का सामना ना करना पड़े, ढाई घंटे के श्रमदान में पूरे धाम परिसर को पुनः साफ-सुथरा किया गया, साथ ही साथ पौधारोपण के अभियान को जारी रखते हुए जिन पौधों में ट्री गार्ड नहीं लगा था उन्हें ट्री गार्ड लगा कर के संरक्षित करने का प्रयास किया गया।
श्रमदान प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में रतन कसौंधन, रमेश माहेश्वरी, राजेश पाठक, संत कुमार, अजय प्रताप सिंह, रामेंद्र सिंह, विपिन सोनी, सोनू सिंह, दाऊजी, सौरभ, अजय, आदित्य, अनुज, वासु, महेश, अभय आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
सुलतानपुर गोमती मित्र मंडल का साप्ताहिक श्रमदान 7 जुलाई दिन रविवार को भी प्रातः 5:30 बजे से 9:00 बजे तक अनवरत सीता कुंड धाम पर चला, शनिवार दोपहर हुई मूसलाधार बारिश की वजह से पूरे धाम परिसर और मां गोमती के तट पर अत्यधिक गंदगी थी, बारिश के पानी के दबाव से मिट्टी भी जगह-जगह कट गई थी, उसे भी दुरुस्त किया गया ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरीके के खतरे का सामना ना करना पड़े, ढाई घंटे के श्रमदान में पूरे धाम परिसर को पुनः साफ-सुथरा किया गया, साथ ही साथ पौधारोपण के अभियान को जारी रखते हुए जिन पौधों में ट्री गार्ड नहीं लगा था उन्हें ट्री गार्ड लगा कर के संरक्षित करने का प्रयास किया गया।
श्रमदान प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में रतन कसौंधन, रमेश माहेश्वरी, राजेश पाठक, संत कुमार, अजय प्रताप सिंह, रामेंद्र सिंह, विपिन सोनी, सोनू सिंह, दाऊजी, सौरभ, अजय, आदित्य, अनुज, वासु, महेश, अभय आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं