बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व कन्यासुमंगला योजना का जनपद में ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जायेंं-जिलाधिकारी
सुलतानपुर /, जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केन्द्र व कन्या सुमंगला योजना की बैठक आज कलेक्ट्रेट में आयोजित की गयी, जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत स्कूल कालेज में पेन्टिंग प्रतियोगिता के साथ-साथ जन जागृति के लिये प्रचार-प्रसार तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु स्कूल, कालेजों में पेन्टिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़-नाटक, होर्डिंग्स फ्लैक्स, गांवों तक जन जागृति अभियान और चलाया जाये, जिसमें पंचायती राज का भी सहयोग लिया जाये। उन्होंने जनपद स्तर पर जहां बाल लिंगानुपात सबसे निचले स्तर पर हो चिन्हित किया जाये तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट को सभी सम्बन्धित से समन्वय स्थापित कर जनपद में सक्रिय किया जाये। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जनपद में रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउण्ड, अनरजिस्टर्ड अल्ट्रासाउण्ड एवं नर्सिंग होमों की सूची एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी ने बैठक में कन्या सुमंगला योजना का जनपद के ग्रामीण व शहरीय क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। जनपद में कन्या सुमंगला योजना 01 अप्रैल, 2019 से लागू है, जिससे जनपदवासियों को बालिकाओं के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, बाल विवाह की रोकथाम, बालिकाओं की स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना आदि योजना के मुख्य उद्देश्य है। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक आवेदन पत्र समाज के निचले स्तर के व्यक्तियों के उपलब्ध कराये जायें। जिला प्रोबेशन अधिकरी विनोद राय द्वारा उक्त योजनाओं के बारे में शासन से प्राप्त दिशा निर्देश की जानकारी दी गयी।
इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) शिवराज, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी आर0के0 राव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एनआईसी) राजेश पटेल, संरक्षण अधिकारी रूपाली सिंह, सुगमकर्ता रेखा गुप्ता, राजिया बानो आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं