चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लायें चिकित्साधिकारीगण-जिलाधिकारी
सुलतानपुर 28 जून, जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में विकास भवन सक्षाकक्ष में आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 11 जुलाई से विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा तथा पुरूष नसबन्दी पखवाड़ा के आयोजन के साथ-साथ बाल स्वास्थ्य पोषण माह का प्रथम चरण जुलाई में आयोजित किये जाने तथा अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति पर डीएम द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/चिकित्साधीक्षक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक योजनाओं में प्रगति लायी जाये तथा स्वास्थ्य सेवाएं जन सामान्य को और बेहतर मुहैया करायी जाये। अन्यथा दण्ड के लिये तैयार रहें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्साधिकारी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सा सेक्टर सुलतानपुर का बहुत ही खराब है। इसमें सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारी सुधार लायें अन्यथा दण्ड के लिये तैयार रहें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायें, जिसके लिये गांववार तिथि का शिड्यूल तैयार कर एक अभियान पूरे जनपद में चलाया जाये। उन्होंने समीक्षा में पाया कि फीडिंग कार्य एवं रिपोर्टिंग में शिथिलता बरती जा रही है, जिसमें तत्काल सम्बन्धित एमओआईसी/चिकित्साधीक्षक सुधार लायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह मानीटरिंग की जाये और जिस स्तर पर गड़बड़ी पायी जाये उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही तत्काल की जाये। उन्होंने जनपद के सभी कॉमन सेवा सेन्टर एवं रजिस्टर्ड/अनरजिस्टर्ड अल्ट्रासाउण्ड व नर्सिंग होम की सूची एक सप्ताह के अन्दर तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश सीएमओ को दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं आदि की गहन समीक्षा करते हुए फीडिंग कार्य में ढिलाही बरतने पर सम्बन्धित चिकित्साधीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अन्दर प्रगति लाये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने 11 जुलाई से विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा तथा बाल स्वास्थ्य पोषण कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ वी0बी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला चिकित्सालय डॉ0 उर्मिला चौरसिया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डीपीएम संतोष सिंह, अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी सहित समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/चिकित्साधीक्षक व प्रताप सेवा समिति सचिव विजय विद्रोही आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं