गोमती नदी में साथियों के साथ नहाने गया युवक डूबने से एक की मौत
कुड़वार-सुलतानपुर।गोमती नदी में साथियों के साथ नहाने गया युवक डूब गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों व गोताखोरों के साथ युवक को ढूंढ़ने में जुटी है।
मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के चन्दापुर मजरे कोटा गांव का है। शनिवार सुबह लगभग दस बजे महेंद्र शर्मा(२०)पुत्र नरेन्द्र बहादुर,अरुण तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी(१६)व चंदे कनौजिया(18वर्ष)पुत्र मिट्ठोलाल तीनों जानवरों को चराकर पानी पिलाने गोमती नदी केवटली घाट पहुंचे।तीनों लोग नदी में नहाने लगे।अरुण व महेंद्र गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे।चंदे ने जान की बाजी लगाकर अरुण को पकड़कर बाहर निकाला और पुन: महेंद्र को बचाने के लिए पहुंचा परन्तु तब तक महेंद्र गहरे पानी में डूब चुका था।हल्ला गुहार पर लोग दौड़े और सूचना पुलिस को दिया।सूचना पर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ घाट पर पहुंचे और जाल व गोताखोरों के सहारे तलाशना शुरु किया , लगातार प्रयास जारी रखते हुए सायं लगभग 6 बजे कुड़वार घाट के पास लाश बरामद हुई।
मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के चन्दापुर मजरे कोटा गांव का है। शनिवार सुबह लगभग दस बजे महेंद्र शर्मा(२०)पुत्र नरेन्द्र बहादुर,अरुण तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी(१६)व चंदे कनौजिया(18वर्ष)पुत्र मिट्ठोलाल तीनों जानवरों को चराकर पानी पिलाने गोमती नदी केवटली घाट पहुंचे।तीनों लोग नदी में नहाने लगे।अरुण व महेंद्र गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे।चंदे ने जान की बाजी लगाकर अरुण को पकड़कर बाहर निकाला और पुन: महेंद्र को बचाने के लिए पहुंचा परन्तु तब तक महेंद्र गहरे पानी में डूब चुका था।हल्ला गुहार पर लोग दौड़े और सूचना पुलिस को दिया।सूचना पर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ घाट पर पहुंचे और जाल व गोताखोरों के सहारे तलाशना शुरु किया , लगातार प्रयास जारी रखते हुए सायं लगभग 6 बजे कुड़वार घाट के पास लाश बरामद हुई।
कोई टिप्पणी नहीं