ब्रेकिंग न्यूज

गठबंधन को वोट देकर अपना वोट खराब ना करें अल्पसंख्यक-इमरान प्रतापगढ़ी


सुल्तानपुर कल शाम को  जनपद के खुर्शीद क्लब मैदान में  कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी  डॉ संजय सिंह के समर्थन में कांग्रेस के स्टार प्रचारक  इमरान प्रतापगढ़ी ने एक जनसभा को संबोधित किया जनसभा में बीजेपी  और गठबंधन के प्रत्याशी पर जमकर हमला बोला  इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा  की गठबंधन प्रत्याशी भाजपा के वर्तमान सांसद वरुण गाँधी का प्रतिनिधि रह चुका है और वह सिर्फ अल्पसंख्यकों के वोट काट कर भाजपा को जिताने की कोशिश में लगा है. वरुण गांधी ने भी कहा था कि वह ऐसे लोगों से अपने पैर के जूते के फीते खुलवाते रहे हैं.-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रहे हैं, कांग्रेस अपने प्रचार अभियान को पर्सनल कनेक्ट की ओर मोड़ती जा रही है और इसी के चलते लोकसभा चुनाव में जनपद से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह अपने प्रचार अभियान में जनसंपर्क को काफ़ी महत्त्व दे रहे हैं. डॉ सिंह ने अपनी प्रचार अभियान
को तेजी देते हुए सुल्तानपुर में कुड़वार विकासखंड के ग्राम कचहरी ग्राम नौगांव ग्राम धारूपुर ग्राम सराय ग्राम कोटिया औरअलीगंज बाज़ार में जनसंपर्क किया और क्षेत्र की जनता को कांग्रेस की नीतियां योजनाओं और कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपने लिए समर्थन मांगा और 12 मई को लोकसभा चुनाव के दिन कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। डॉ संजय सिंह ने  सुल्तानपुर के अलीगंज बाजार में पुलिस चौकी से लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा तक पदयात्रा भी की और क्षेत्र की जनता से अपने लिए  जनसमर्थन  व सहयोग मांगा. डॉ संजय सिंह के कार्यक्रमों में जुम्मन खान, जीशान खान, सुलेमान, हाजी मेराज, जीशान व शाह आलम मुख्य रूप से उपस्थित थे. उधर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह के समर्थन में उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री डॉ अमीता सिंह ने ग्राम डीह ढ़ग्गूपुर, ग्राम ब्रजवारी महमूदपुर, ग्राम महमूदपुर बिझुरी, ग्राम कोटवा, ग्राम मदनपुर और ग्राम छापर निषाद बस्ती में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में डॉ अमीता सिंह ने क्षेत्र की जनता का आह्वान किया कि वह आगामी 12 मई को बिना किसी भय या बिना किसी दबाव के अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचें और देश की जनता की आवाज सुनने वाले, जनता के कल्याण के लिए योजनाएं बनाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सुल्तानपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह को विजयी बनाकर लोकसभा में भेजें. उन्होंने जनता से कहा कि आप किसी भ्रम में मत पड़िए, किसी धोखे में मत  पढ़िए और यह ध्यान रखिए कि पूरे देश में सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ रही है. यह चुनाव दिल्ली का है और दिल्ली में सरकार बनाने के लिए उस पार्टी को वोट दीजिए जो पूरे देश में भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर के इस चुनाव में आपके सामने डॉ संजय सिंह के अलावा दो प्रत्याशी और हैं, जिनमे से एक भाजपा है जिसकी प्रत्याशी बाहरी हैं और दूसरी बसपा है जिसकी मुखिया मायावती जी अतीत में तीन बार भाजपा से समर्थन का लेनदेन कर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि बसपा प्रत्याशी भी पूर्व में भाजपा के वर्तमान सांसद का सहयोगी रह चुका है और ऐसे लोगों को सिर्फ कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए खड़ा किया गया है जिससे भाजपा की जीत सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने कहा कि आप किसी बहकावे में मत आइए, किसी छलावे में मत आइए, किसी भ्रम में मत पड़िए, कांग्रेस सिर्फ जनता के कल्याण के लिए योजनाएं बनाती है, कांग्रेस की नीतियां सिर्फ देश के आम आदमी, गरीब आदमी को मजबूत करने के लिए हैं इसलिए सुल्तानपुर के लोगों के जीवन की बेहतरी के लिए सुल्तानपुर की समस्याओं के समाधान के लिए, सुल्तानपुर के कल्याण के लिए आपका वोट सिर्फ कांग्रेस को जाना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह को सुल्तानपुर लोकसभा से विजयी बनाने की अपील की. डॉ अमीता सिंह के कार्यक्रमों में श्री राजाराम, उषा वर्मा, सूर्य नाथ मिश्र, शीतला प्रसाद सिंह, श्रीधर, खेमई निषाद मुख्य रूप से उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं