महिला अधिकार, किसान, रोजगार, स्वास्थ्य और न्यूनतम आय योजना को मजबूत करेगी कांग्रेस- डॉ0 संजय सिंह
सुलतानपुर / जनपद से लोकसभा प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद डॉ. संजय सिंह ने कहा है कि केंद्र में सरकार आने की स्थिति में कांग्रेस महिला अधिकार, किसान, रोजगार, स्वास्थ्य, न्यूनतम आय योजना को मजबूत करने का काम करेगी. सुल्तानपुर में अपने आवास 'समाधान' पर आयोजित प्रेस वार्ता में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण और केंद्र सरकार की नौकरियों में 33% आरक्षण देकर महिलाओं का सशक्तिकरण किया जाएगा, किसानों के लिए अलग से बजट बनाया जाएगा और किसानों की कर्ज माफी से उन्हें कर्ज मुक्ति की ओर ले जाया जाएगा, 34 लाख सरकारी पद भरे जाएंगे, युवाओं को रोजगार मिलेगा, स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए प्राइवेट या सरकारी कोई भी अस्पताल हो, वहां पर लोगों के लिए मुफ्त दवा और मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा देश से गरीबी दूर करने के लिए हर गरीब के खाते में हर साल ₹72000 डाले जाएंगे, गरीबों की आर्थिक स्थिति सुधारी जाएगी. सुल्तानपुर में कांग्रेस के घोषणा पत्र के साथ सुल्तानपुर के विकास की अपनी प्राथमिकताओं का एजेंडा जारी करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि सुल्तानपुर के विकास के लिए एक सांसद के रूप में हमारी अलग से विशेष योजना है. सुल्तानपुर के युवाओं में कुशलता पैदा करने के लिए सेना, अर्धसैनिक और खेल प्रशिक्षण के केंद्र स्थापित किए जाएंगे, गोमती के तटों पर पर्यटक केंद्र विकसित किये जायेंगे जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा, गोमती नदी का गंदा पानी रिसाइकिल और साफ़ करके गोमती में छोड़ने की योजना बनेगी, जिससे गोमती का शुद्धिकरण हो सके. गोमती के किनारों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, सुल्तानपुर को आवारा जानवरों से मुक्त करने के लिए एक व्यवस्थित तंत्र स्थापित किया जाएगा और हर क्षेत्र में गौशाला बनवाई जाएगा.
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने गौशालाओं की घोषणा तो की है पर पानी और चारे की व्यवस्था नहीं है और उनकी यह घोषणा भी जुमला मात्र निकली है, जिसके प्रमाण के रूप में सड़क पर घूमते आवारा जानवर आपको दिख जाएंगे. डॉक्टर सिंह ने कहा कि हजारों की संख्या में स्वरोजगार पैदा करने के लिए सुल्तानपुर में लघु उद्योगों की स्थापना के साथ इंडस्ट्रियल हब स्थापित किया जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर बेरोजगारी की समस्या दूर की जा सके. उन्होंने कहा सुल्तानपुर को हम स्मार्ट सिटी बना कर दिखा देंगे. डॉ सिंह ने अपनी प्रेस वार्ता में न्याय योजना को लेकर देश की जनता के नाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का संदेश पढ़कर सुनाया और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का ऑडियो संदेश भी सुनाया. डॉ सिंह ने कहा कि सुल्तानपुर में बहुत संभावनाएं हैं, स्वास्थ्य और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की बहुत जरूरत है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में और विशेषकर सुल्तानपुर में मेडिकल फैसिलिटी में और सुधार की बेहद जरूरत है और कांग्रेस सरकार आने पर इस संबंध में पूरा तंत्र ठीक किया जाएगा. पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी का आपराधिक इतिहास रहा है, वर्तमान भाजपा सांसद वरुण गांधी ने उन्हें 5 साल तक संरक्षण दिया और अपना प्रतिनिधि भी बनाया और आज वह उसे अपराधी बता कर उसके खिलाफ वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं किसी अपराधी को संरक्षण नहीं देता हूं. नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी 2014 के अपने वायदों पर कोई बात नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि भाजपा जाने वाली है और कांग्रेस की सरकार आने वाली है क्योंकि हम प्रेम की राजनीति करते हैं, सद्भाव की राजनीति करते हैं, लोगों को बांटते नहीं है, लोगों में घृणा नहीं पैदा करते, लोगों को एकजुट रखते हैं और सभी को सम्मान और सभी का समान दृष्टि से विकास सुनिश्चित करते हैं.
सुलतानपुर / जनपद से लोकसभा प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद डॉ. संजय सिंह ने कहा है कि केंद्र में सरकार आने की स्थिति में कांग्रेस महिला अधिकार, किसान, रोजगार, स्वास्थ्य, न्यूनतम आय योजना को मजबूत करने का काम करेगी. सुल्तानपुर में अपने आवास 'समाधान' पर आयोजित प्रेस वार्ता में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण और केंद्र सरकार की नौकरियों में 33% आरक्षण देकर महिलाओं का सशक्तिकरण किया जाएगा, किसानों के लिए अलग से बजट बनाया जाएगा और किसानों की कर्ज माफी से उन्हें कर्ज मुक्ति की ओर ले जाया जाएगा, 34 लाख सरकारी पद भरे जाएंगे, युवाओं को रोजगार मिलेगा, स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए प्राइवेट या सरकारी कोई भी अस्पताल हो, वहां पर लोगों के लिए मुफ्त दवा और मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा देश से गरीबी दूर करने के लिए हर गरीब के खाते में हर साल ₹72000 डाले जाएंगे, गरीबों की आर्थिक स्थिति सुधारी जाएगी. सुल्तानपुर में कांग्रेस के घोषणा पत्र के साथ सुल्तानपुर के विकास की अपनी प्राथमिकताओं का एजेंडा जारी करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि सुल्तानपुर के विकास के लिए एक सांसद के रूप में हमारी अलग से विशेष योजना है. सुल्तानपुर के युवाओं में कुशलता पैदा करने के लिए सेना, अर्धसैनिक और खेल प्रशिक्षण के केंद्र स्थापित किए जाएंगे, गोमती के तटों पर पर्यटक केंद्र विकसित किये जायेंगे जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा, गोमती नदी का गंदा पानी रिसाइकिल और साफ़ करके गोमती में छोड़ने की योजना बनेगी, जिससे गोमती का शुद्धिकरण हो सके. गोमती के किनारों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, सुल्तानपुर को आवारा जानवरों से मुक्त करने के लिए एक व्यवस्थित तंत्र स्थापित किया जाएगा और हर क्षेत्र में गौशाला बनवाई जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं