ब्रेकिंग न्यूज

BJP नीतियों के खिलाफ पूरे देश में लड़ने वाली पार्टी कांग्रेस को वोट दें डॉ अमिता सिंह

सुलतानपुर जनपद से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी डॉ संजय सिंह कादीपुर व अखंडनगर विकासखंड में सक्रिय रहे. डॉ सिंह ने कादीपुर और अखंडनगर क्षेत्रों के ग्राम कटसारी, ग्राम कादीपुर टाउन, ग्राम हकीमपुर, ग्राम बनगवाडीह, ग्राम लोकनाथपुर, ग्राम बहोरापुर, ग्राम लोहियावा जलालपुर, ग्राम कैथीजलापुर ग्राम पसियापारा अखंडनगर में व्यक्तिगत जनसंपर्क किया और मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके का अनुरोध किया. डॉ सिंह के कार्यक्रमों में मुख्य रूप से विनोद सिंह, जितेंद्र सिंह, विनोद गोस्वामी, गुन्नूर सिंह, नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह व जितेंद्र तिवारी उपस्थित रहे. उधर उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री डॉ अमीता सिंह ने तियरी में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह के लिए समर्थन जुटाने हेतु नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. डॉ अमीता सिंह ने कहा कि यह गांव पंचायत का चुनाव नहीं है, जिला पंचायत का चुनाव नहीं है, विधानसभा का चुनाव नहीं है. यह देश का चुनाव है, देश की संसद के लिए चुनाव है, देश के प्रधानमंत्री चुनने के लिए किया जा रहा चुनावहै और इसमें अपना मत देते समय अपने प्रत्याशी और उसकी पार्टी के बारे में पूरी तरह से विचार करने के बाद ही अपना वोट दें. , उन्होंने कहा कि भाजपा किसान विरोधी है, नौजवान विरोधी , मजदूर विरोधी है, महिला विरोधी है, दलित विरोधी है और उसकी सारी नीतियां देश के आम आदमी के खिलाफ व अम्बानी, अडानी जैसे कारपोरेट के हित में हैं, इसलिए देश के इस लोकसभा चुनाव में इन नीतियों के खिलाफ पूरे देश में लड़ने वाली पार्टी कांग्रेस को वोट दें और अपने प्रत्याशी डॉ संजय सिंह को भारी बहुमत से जिता कर अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए संसद में भेजें. उन्होंने कहा कि गठबंधन का प्रत्याशी पहले भाजपा के वर्तमान सांसद के साथ घूमता रहा है और ऐसा लगता है कि उसे केवल भाजपा विरोधी वोटों को काटने के लिए खड़ा किया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं