डाँ0संजय सिंह की हमें संसद में जरूरत है-राहुल गांधी
सुलतानपुर /कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वह डॉक्टर संजय सिंह को सुल्तानपुर लोकसभा से जिता कर संसद में भेजें. उन्होंने कहा कि इस बार हमें संसद में डॉक्टर संजय सिंह की जरूरत है और आप सब से अनुरोध है कि इस बार सुल्तानपुर से डॉक्टर संजय सिंह को जिता कर हमें संसद में मज़बूती दें. धम्मोर के शांति पब्लिक स्कूल में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि देश का चौकीदार अगर अपने अंबानी, अडानी, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी जैसे दोस्तों को लाखों करोड़ों रुपए दे सकता है तो हम भी अपने देश की गरीब और जरूरतमंद जनता की आर्थिक मदद करेंगे. उन्होंने न्याय योजना का जिक्र करते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद देश के 5 करोड़ परिवारों यानी 25 करोड़ लोगों के बैंक अकाउंट में कांग्रेस पार्टी ₹72000 सालाना जमा करेगी और यह राशि तब तक जमा की जाएगी जब तक कि उनकी आमदनी ₹12000 महीने तक ना पहुंच जाए. राहुल ने कहा कि लोग पूछते हैं कि पैसा कहां से आएगा, मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि यह पैसा मोदी के अनिल अंबानी जैसे दोस्तों की जेब से निकाल लूंगा. तीस हज़ार करोड़ रुपए रफ़ाएल का और ₹45000 करोड़ जो देश की जनता का कर्ज़ उनके ऊपर बाकी है, वह सारा पैसा वसूल करके न्याय योजना की शुरुआत करूँगा. राहुल ने कहा की पूरे देश में चौकीदार चोर है एक बड़ा नारा बन चुका है. उन्होंने कहा कि मैंने नरेंद्र मोदी से रफाएल से संबंधित 4 सवाल पूछे थे और नरेंद्र मोदी उन सवालों का जवाब नहीं दे सके. उन्होंने कहा सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही देश के आम आदमी की पार्टी है, गरीबों की समस्याओं को समझती है किसानों की हित की बात करती है.
उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह को सुल्तानपुर लोकसभा से जिताने की अपील की. इससे पूर्व ठेठ अवधी में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद डॉक्टर संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की 2014 में बीजेपी हर एक के खाते में 1500000, किसानों की आमदनी ढाई गुना करने जैसे वादों को लेकर आई थी पर आज 2019 के चुनाव में वह उन वायदों पर कोई बात ही नहीं करती. डॉ सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी गोली खाकर शहीद हो गए, राहुल गांधी मजदूरों, गरीबों और किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन राष्ट्रभक्ति का ठेका भाजपाइयों ने ले रखा है. उन्होंने कहा कि काम कांग्रेस सरकारों ने किया और बीजेपी की ओर से सिर्फ उसे बेचने का, उसकी मार्केटिंग का काम हो रहा है. डॉ सिंह ने कहा कि मैं राहुल गांधी का मजबूत सिपाही हूं और उनके कामों को बेहद जिम्मेदारी से पूरा करता हूं. उन्होंने कहा कि 6 तारीख को अमेठी और रायबरेली में और 12 तारीख को सुल्तानपुर में इस तरह से पंजे का बटन दबाएं कि सर्कस करने वाले सत्ता से बाहर जाएं और राहुल गांधी देश की कमान संभाले. कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत और कार्यक्रम का संचालन ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र ने किया.
कोई टिप्पणी नहीं