अपराध मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त भय मुक्त बनेगा सुल्तानपुर-डॉ संजय सिंह
सुल्तानपुर / कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद डॉ संजय सिंह ने आज अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता किये, प्रेस वार्ता के दौरान डॉ संजय सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे सुल्तानपुर से प्रत्याशी बना कर चुनाव लड़ने का अवसर प्रदान किया उन्होंने आगे यह भी कहा कि जनपद सुल्तानपुर में अपनों के बीच मिल रहे समर्थन और आशीर्वाद से मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनपद की जनता फिर से मुझे कांग्रेस पार्टी से सांसद चुनेगी, डॉ संजय सिंह ने पत्रकारों को पार्टी के घोषणा पत्र को बताते हुए कहा कि पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में न्यूनतम योजना को शामिल कर एक ऐतिहासिक फैसला लिया है जिससे हर गरीब को ₹72000 सालाना दिया जाएगा उन्होंने आगे यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो बेरोजगारों को नौकरी ,किसानों के लिए कर्ज माफी, मुफ्त शिक्षा सहित अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा, उन्होंने 2009 से अपने संसदीय कार्य काल का हवाला देते हुए कहा कि हमने जनपद में बहुत से ऐसे काम किए हैं जो जनहित में थे उन्होंने सुल्तानपुर जनपद के विकास के लिए कहा कि 2012 स्वीकृत नवोदय विद्यालय शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा ,ट्रामा सेंटर को सुचारू रूप से चालू कराया जाएगा सुल्तानपुर को औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित कर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा, चीनी मिल को जीर्णोद्वार कराया जाएगा, शहर को जाम से मुक्त कराने के साथ जनपद को भयमुक्त अपराध मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण बनाया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं