ब्रेकिंग न्यूज

 भाजपा सरकार से मुक्ति लेकर कांग्रेस की सरकार चुनें -डॉ संजय सिंह           सुलतानपुर-जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह ने कादीपुर क्षेत्र के ग्राम रायबीगो, कटसारी, कादीपुर टाउन एरिया, रानीपुर कायस्थ, कादीपुर खुर्द और ग्राम पड़ेला में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया जनसभाओं में डॉ सिंह ने मोदी सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा  की 2014 में देश की जनता ने भाजपा के झूठ और जुमलों पर भरोसा किया और उसके परिणाम के रूप में उसे धोखा मिला. डॉ सिंह ने कहा की समय आ गया है कि देश की जनता सच का साथ दें, ईमानदारी का साथ दे और झूठ व जुमलों से मुक्ति लेकर एक ऐसी सरकार चुने, जो उद्योगपतियों और पूंजीपतियों की न होकर देश के आम आदमियों की समस्याओं से जुड़ी समस्याओं को केंद्र में रखकर उंसके समाधान की दिशा में काम करे.  डॉ सिंह ने कहा यह समय सरकार के बदलाव का है, सत्ता के बदलाव का है और देश के नागरिकों की प्राथमिकता में बदलाव का है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वह एक ऐसी सरकार चुने, जो किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों और आम जनों की समस्याओं के बारे में स्पष्ट सोच रखे. डॉ सिंह ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो आम जनों की समस्याओं को केंद्र में रखकर सच की राजनीति करती है. उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि इस चुनाव में झूठ की सरकार से मुक्ति लेकर सच की सरकार से चुने, जुमलों की सरकार से मुक्ति लेकर सच्चे वायदों की सरकार चुनें और भाजपा सरकार से मुक्ति लेकर कांग्रेस की सरकार चुनें. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के बयान का प्रतिवाद करते हुए कहा कि मेनका गांधी को अमेठी की जमीनी हकीकत नहीं पता है, राहुल गांधी अमेठी से भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे और देश के अगले प्रधानमंत्री भी बनेंगे! इस अवसर पर प्रमुख रूप से जितेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, अंगद चौधरी, जयशंकर तिवारी, देवतादीन उपाध्याय, राजकिशोर सिंह, ध्रुव श्याम सिंह, अजय सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कांग्रेस  प्रत्याशी डॉ संजय सिंह के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जयसिंहपुर विधानसभा के बरौंसा में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री डॉ अमीता सिंह ने कहा कि 2014 में देश की जनता को बड़ा धोखा मिला है और इसी कारण आज देश का किसान परेशान है, नौजवान परेशान है, मजदूर परेशान है, महिला परेशान है और देश का आम इंसान परेशान है. उन्होंने कहा देश की जनता परेशान केवल इसलिए है क्योंकि 2014 में उसने जिस सरकार को बहुत भरोसे से चुना था, उस सरकार की नीयत में ईमानदारी नहीं थी और अब 2014 के विश्वासघात का जवाब देने का समय देश की जनता के पास है, सुल्तानपुर की जनता के पास के पास है. सुल्तानपुर को विश्व के मानचित्र पर स्थापित कराने के लिए सुल्तानपुर की जनता इस बार कांग्रेस को अपना आशीर्वाद दे क्योंकि कांग्रेस सच के साथ है, देश के आम आदमी की समस्याओं को सुलझा सकती है और आम आदमी को सुखद, सम्मानजनक और उच्च स्तर का जीवन स्तर दे सकती है ! इस अवसर पर प्रमुख रूप से हर्ष नारायण मिश्र, त्रिलोकी मिश्र, रामभवन तिवारी, केसरी मिश्र, अयोध्या प्रसाद दुबे, अनिल मिश्र, नंद कुमार शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं