बालमंडल के नेतृत्व में संपन्न हुआ गोमती मित्र मंडल का साप्ताहिक श्रमदान
सुलतानपुर / गोमती मित्र मंडल का हर रविवार होने वाला साप्ताहिक श्रमदान,21 अप्रैल को भी प्रातः 6:00 बजे से शुरू होकर 9:00 बजे तक अनवरत 3 घंटे चलता रहा,श्रमदान की खास बात यह रही कि पूरा श्रमदान कार्यक्रम बाल मंडल के नेतृत्व और निर्देशन में चलाया गया जिसमें विशेष तौर पर दिव्यांश,प्रांजल, लकी,राज,अभय,वासु,श्याम, लिटिल,अखिल आदि ने विशेष भूमिका अदा की,,युवा मंडल, वरिष्ठ मंडल ने आज पूरी तरीके से उनके निर्देशों को माना और श्रमदान के बाद उनके नेतृत्व क्षमता की एक स्वर से सभी ने सराहना की, पूरे धाम परिसर, श्राद्ध स्थल,सीता उपवन,नदी के तट तक साफ़-सुथरा करके सायं कालीन आरती के लिए तैयार कर दिया गया,श्रमदान में रुद्र प्रताप सिंह मदन,डॉ दिनकर प्रताप सिंह, रतन कसौधन,रमेश माहेश्वरी,मुन्ना पाठक,दाऊजी, विपिन सोनी,अतुल तिवारी आदि की उपस्थिति रही..
कोई टिप्पणी नहीं