गोमती मित्रों ने रचा इतिहास धरती पर दिखा तारों संग आकाश
सुलतानपुर / रविवार देर रात 9:00 बजे जब गोमती मित्र मंडल द्वारा 11000 दीपों से होने वाली महा आरती में मौजूद 15000 से अधिक श्रद्धालुओं ने माँ गोमती की लहरों में दीपदान किया तो एकबारगी ऐसा लगा कि माँ की धारा में तारे टिमटिमा रहे हैं,पूरा आकाश माँ गोमती के जयकारों से गुंजायमान हो उठा और बंद मुट्ठी से हर व्यक्ति एक संकल्प ले रहा था कि मां गोमती अब हम तुम्हारी अविरल धारा को बाधित नहीं होने देंगे,,कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत 6:00 बजे हुई जब अयोध्या बड़ी छावनी के महंत श्रद्धेय कमल नयन दास जी ने दीप प्रज्वलित किया,तत्पश्चात सम्मान के बाद उन्होंने अपने उद्बोधन में लोगों को नदियों की धार्मिकता एवं जरूरत पर सारगर्भित उद्बोधन दिया,सभी ने गंभीरता पूर्वक उनकी बातों को सुना,पूरे धाम परिसर में तट से लेकर के सीता कुंड धाम की सीढ़ियों तक,श्राद्ध स्थल,श्री शनि देव धाम स्थल,माँ के तट पर अगर दिख रहा था तो केवल और केवल जनसमूह और
जिसे इंतजार था उस पल का जब माँ गोमती की 11000 दीपों से आरती होगी और जैसे ही वह पल आया,सब्र का बांध टूट पड़ा और सब दौड़ पड़े माँ के तट की ओर दीपदान करने के लिए,कार्यक्रम का सुचारु रुप से संचालन करने के लिए गोमती मित्रों और अंकुरण मित्रों ने पूरी व्यवस्था को दुरुस्त किया हुआ था,कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भिखारी प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ एवं सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्तर प्रदेश,श्री श्री 1008 महंत रामदास दिनेश प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच,,डा.रमा शंकर मिश्रा सदस्य होम्योपैथिक बोर्ड उत्तर प्रदेश,डॉ संजय सिंह, यश भद्र सिंह मोनू, राज खन्ना,डॉ डी एम मिश्रा,अमर बहादुर सिंह, विष्णु प्रकाश तिवारी,रंजीत सिंह भूतपूर्व उपाध्यक्ष लखनऊ नगर निगम आदि उपस्थित रहे.
सुलतानपुर / रविवार देर रात 9:00 बजे जब गोमती मित्र मंडल द्वारा 11000 दीपों से होने वाली महा आरती में मौजूद 15000 से अधिक श्रद्धालुओं ने माँ गोमती की लहरों में दीपदान किया तो एकबारगी ऐसा लगा कि माँ की धारा में तारे टिमटिमा रहे हैं,पूरा आकाश माँ गोमती के जयकारों से गुंजायमान हो उठा और बंद मुट्ठी से हर व्यक्ति एक संकल्प ले रहा था कि मां गोमती अब हम तुम्हारी अविरल धारा को बाधित नहीं होने देंगे,,कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत 6:00 बजे हुई जब अयोध्या बड़ी छावनी के महंत श्रद्धेय कमल नयन दास जी ने दीप प्रज्वलित किया,तत्पश्चात सम्मान के बाद उन्होंने अपने उद्बोधन में लोगों को नदियों की धार्मिकता एवं जरूरत पर सारगर्भित उद्बोधन दिया,सभी ने गंभीरता पूर्वक उनकी बातों को सुना,पूरे धाम परिसर में तट से लेकर के सीता कुंड धाम की सीढ़ियों तक,श्राद्ध स्थल,श्री शनि देव धाम स्थल,माँ के तट पर अगर दिख रहा था तो केवल और केवल जनसमूह और
जिसे इंतजार था उस पल का जब माँ गोमती की 11000 दीपों से आरती होगी और जैसे ही वह पल आया,सब्र का बांध टूट पड़ा और सब दौड़ पड़े माँ के तट की ओर दीपदान करने के लिए,कार्यक्रम का सुचारु रुप से संचालन करने के लिए गोमती मित्रों और अंकुरण मित्रों ने पूरी व्यवस्था को दुरुस्त किया हुआ था,कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भिखारी प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ एवं सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्तर प्रदेश,श्री श्री 1008 महंत रामदास दिनेश प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच,,डा.रमा शंकर मिश्रा सदस्य होम्योपैथिक बोर्ड उत्तर प्रदेश,डॉ संजय सिंह, यश भद्र सिंह मोनू, राज खन्ना,डॉ डी एम मिश्रा,अमर बहादुर सिंह, विष्णु प्रकाश तिवारी,रंजीत सिंह भूतपूर्व उपाध्यक्ष लखनऊ नगर निगम आदि उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं