ब्रेकिंग न्यूज

गोमती मित्र मंडली द्वारा पर्यावरण  संगोष्ठी का हुआ आयोजन

  सुलतानपुर/  गोमती मित्र मंडल समिति ने सीता कुंड स्थल पर पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें गायत्री पीठ के अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण पदाधिकारी उपस्थित रहे ।इसमें  गोमती सफाई एवं पर्यावरण के संबंध में उपस्थित लोगों को आगे आने का आवाहन किया एवं संकल्प दिलाते हुए उपस्थित गोमती मित्र मंडल के सदस्यों एवं अन्य संभ्रांत उपस्थित लोगों से कहा कि यदि देश हित में कुछ काम करना है तो हम लोगों को पहले गोमती सफाई एवं पर्यावरण पर विशेष रूप से कार्य करना होगा। स्वच्छता गोष्ठी में उपस्थित 400 से ज्यादा लोगों ने न केवल गोमती मित्र मंडल के प्रयासों की सराहना की बल्कि आए हुए विद्वान वक्ताओं के विचारों को भी बड़े ही  धैर्य पूर्वक सुना,लोक भारती लखनऊ से जुड़े गोपाल उपाध्याय ने बताया किस सबसे पहले पीलीभीत का गोमद ताल जहां से गोमती निकली हैं उसे पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है,जल पुरुष के नाम से विख्यात   शांतिकुंज हरिद्वार के योगेंद्र गिरी कहते  हैं ,जल की हर बूंद की कीमत समझनी होगी उन्होंने समझाया कि यदि हमारी प्यास आधे गिलास जल से बुझ सकती है तो हमें एक गिलास जल लेने की जरूरत नहीं है,शांतिकुंज के ही युवा प्रकोष्ठ के अंतरराष्ट्रीय प्रभारी  के पी दुबे ने सर्वप्रथम अपने अंदर से नदियों का सम्मान करने की आदत डालने पर जोर देने का प्रयास किया,लखनऊ से आये बृजेन्द्र मणि  ने वैज्ञानिक तरीकों से अपनी बातों को प्रस्तुत किया,इसके अलावा गनपत सहाय के असिस्टेंट प्रोफेसर शाहनवाज आलम,डा.शालिनी पांडे  ने भी अपने अमूल्य विचारों से सबको अवगत कराया,शनिवार देर रात आयोजित माँ के जागरण में दीनबंधु सिंह के निर्देशन में गोलू सर डांस ग्रुप एवं पल्लवी सामाजिक नाट्य संस्था  ने देशभक्ति से ओतप्रोत रचना प्रस्तुत करते हुए श्रद्धालुओं को देश प्रेम की भावना से सराबोर कर दिया,दोनों कार्यक्रमों में मुख्य रूप से डॉ डी एम मिश्रा ,राज खन्ना ,सरदार बलदेव सिंह ,अमर बहादुर सिंह, अंकुरण फाउंडेशन ,डॉ डीएस मिश्रा ,डॉ आशीष श्रीवास्तव ,अशोक सिंह, संदीप कुमार आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही
महिलाओं की अहम भूमिका पर चर्चा    गोमती मित्र मंडल के अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में महिलाओं को आवाहन करते हुए कहा कि यदि पर्यावरण प्रदूषण को रोकना है तो महिलाओं को अहम भूमिका निभानी होगी। अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि हमारी मां बहने सब्जियों के कचरे को कहीं दूसरी जगह ना फेंक कर उसको जूट की एक बोरे में एक जगह एकत्रित करके जिस पर पानी का छिड़काव कर के रखे इससे प्रदूषण भी नहीं होगा और तरल खाद उत्पन्न होगा, जो कि हमारे पर्यावरण के सुरक्षित करने में मदद करेंगे इस कार्य को करने के लिए गोमती मित्र मंडल के सदस्य घर- घर जाकर इसकी विधि को विस्तारपूर्वक से अवगत कराएंगे।
 
उक्त कार्यक्रम में आयोजक राष्ट्रीय अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन, संदीप सिंह एडवोकेट, सरदार केशव सिंह ,पूजा कसौधन, लोक गायक दीनबंधु सिंह, रमेश माहेश्वरी मीडिया प्रभारी, डॉ सुधाकर सिंह, बाल गोविंद मौर्य, डॉo मंजुला  श्रीवास्तव एवं समस्त गोमती मित्र मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं