4 सेट में राहुल ने भरा पर्चा
अमेठी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए अमेठी से नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने चार सेट में अपना नामांकन पत्र भरा, वो चौथी बार यहां से पर्चा भरे हैं। इससे पहले उन्होंने गौरीगंज इलाके में बहन प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और उनके दोनो बच्चों के साथ रोड शो किया। इस दौरान सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं। नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री जी का एक इन्टरव्यू आया था। पहली बार उन्होंने जो उनका स्ट्रक्चर इंटरव्यू होता है वो किया और पत्रकार से उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट में हमने सफाई दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मुझे क्लीन चिट दी है वगैरह वगैरह ने मुझे क्लीन चिट दी है। राहुल ने कहा जबकि सुप्रीम कोर्ट ने क्लियर कर दिया है के चौकीदार ने चोरी करवाई है। सुप्रीम कोर्ट ने क्लियर किया है के राफेल मामले में कोई न कोई करप्शन कोई न कोई भ्रष्ट्राचार हुआ है। जैसे मैं पहले से कह रहा अगर राफेल मामले में इन्वेस्टिगेशन होगा तो भाईयों और बहनो दो नाम है नरेंद्र मोदी जी और अनिल अंबानी जी दो फंसेगे। उधर राज्य सभा सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह और अमीता सिंह ने प्रियंका गांधी से मुलाकात करते हुए चुनावों के बावत उनसे चर्चा किया। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी सुलतानपुर में भी रोड शो करने आएंगी। साथ ही कांग्रेस के बडे नेताओं को रैली के लिए कांग्रेस सुलतानपुर भेजेगी। वही युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश तिवारी की अगुवाई में दर्जनों युवाओ ने प्रियंका और राहुल का स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं