ब्रेकिंग न्यूज

सीडीओ की अध्यक्षता में तहसील बल्दीराय में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन


सुल्तानपुर मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील बल्दीराय सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण मौके पर उपस्थित अधिकारियों को किये जाने हेतु निर्देशित किया ।   मुख्य विकास अधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया  कि जिन विभागों की शिकायतें आज प्राप्त हुई हैं, उन विभागों के अधिकारी सन्दर्भित प्रकरण को गंभीरता से देखे और उसका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।  सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष कुल- 121 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें  16 शिकायतों का निस्तारण मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से कराया । शेष 105 शिकायतों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया  कि ससमय निस्तारण कर कृत कार्यवाही से अवगत करायें।  इसी प्रकार अन्य समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जन शिकायतें सुनी गयी और सम्बन्धित तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा निस्तारित किए गये। इस अवसर पर समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं