मौनी अमावस्या के दिन संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़
प्रयागराज में माघ मेले के तीसरे और सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर आज 18 जनवरी के दिन श्रद्धालुओं का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ पड़ा है। ब्रह्म मुहूर्त से ही संगम और अन्य स्नान घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने का क्रम लगातार जारी है।धार्मिक मान्यता के अनुसार मौनी अमावस्या पर मौन रखकर स्नान और दान का विशेष महत्व होता है। अब तक लाखों श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। जबकि मौनी अमावस्या से एक दिन पहले ही करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने स्नान किया था।स्नान पर्व को लेकर मेला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। साढ़े तीन किलोमीटर लंबा स्नान घाट तैयार किया गया है। प्रशासन का अनुमान है कि मौनी अमावस्या के दिन 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम पहुंच सकते हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत स्नान घाटों पर जल पुलिस, NDRF, SDRF, फ्लड कंपनी PAC और गोताखोरों की तैनाती की गई है। वहीं मेले में पुलिस, PAC, RAF, बीडीएस, UP ATS के कमांडो और खुफिया एजेंसियां सक्रिय हैं।पुलिस कमिश्नर के अनुसार चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है और CCTV व ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं पर भी कड़ी सतर्कता बरती जा रही है।वहीं मौनी अमावस्या के मौके पर संगम घाट पर पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के दौरान यूपी के ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। माघ मेला अधिकारी ने कहा मौनी अमावस्या के स्नान के लिए करीब 3.5 किमी के ऊपर सभी 7 सेक्टर में घाट बनाए हैं सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि वो निकटतम घाट पर पहुंचे और वहां पर स्नान कर डुबकी का लाभ ले।इसके साथ सभी सुविधाएं दी गई हैं।जल पुलिस, RAF, पुलिस ये सभी मौके पर तैनात हैं ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

कोई टिप्पणी नहीं