अग्निवीर भर्ती 2026 - एक फरवरी से पंजीकरण शुरू
वाराणसी जिले में छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली 2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया एक फरवरी से एक अप्रैल 2026 तक चलेगी। भर्ती में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी और निर्धारित समयसीमा के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। कर्नल शैलेश कुमार ने युवाओं से अपील की है कि वे किसी भी एजेंट, दलाल या भ्रामक सूचना से दूर रहें और केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करें। अग्निवीर भर्ती से संबंधित रैली की तिथि, स्थान और अन्य दिशा-निर्देश आगे समय-समय पर वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं