ब्रेकिंग न्यूज

UP के सभी सरकारी अस्पतालों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य

 


लखनऊ यूपी सरकार ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में अनुशासन और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब जिला चिकित्सालयों महिला अस्पतालों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) सहित सभी सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में डॉक्टरों अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है।इस नए नियम के तहत बिना बायोमेट्रिक हाजिरी दर्ज किए किसी भी कर्मचारी या अधिकारी का वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी स्तरों पर बायोमेट्रिक सिस्टम को तत्काल प्रभाव से लागू करें.यह कदम मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और अस्पतालों में कर्मचारियों की अनुपस्थिति या देरी की शिकायतों को दूर करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी और डॉक्टरों व स्टाफ की ड्यूटी पर नियमित निगरानी संभव हो सकेगी.सरकार का मानना है कि बायोमेट्रिक सिस्टम से फर्जी हाजिरी और अनुशासनहीनता पर अंकुश लगेगा जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा।सभी संबंधित अस्पताल प्रमुखों को इस व्यवस्था को शीघ्र लागू करने के सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं