ब्रेकिंग न्यूज

भागवत कथा सुनने मात्र से नष्ट हो जाते पाप- जानकी महाराज


सुल्तानपुर कथा सुनने से मनुष्य  सारे पापों से मुक्त हो जाता है। मनुष्य को सत्संग के साथ कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। भक्त की रक्षा के लिए भगवान सदैव तत्पर रहते हैं यही सोचकर भक्त निर्भय होकर रहता है।। ये बातें प्रज्ञा एकेडमी कुड़वार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन मंगलवार को प्रवाचक जानकी महाराज ने कही। उन्होंने आगे की कथा सुनाते कहा कि भगवान की बिना कृपा के देवता और‌ दानव‌ का उद्धार नहीं हो सकता। भक्त प्रह्लाद --हिरण्यकश्यप, राजा बलि का प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को ईश्वर पर भरोसा करने का संदेश दिया। कथा के अंत में आयोजिका नीलम यादव और पंकज ने आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया। सूर्य नारायण यादव सीएचसी अधीक्षक डा0 वेदांत यादव, दयाराम ,ओमप्रकाश,उमेश सिंह, आशीष, चंद्र प्रकाश ,लालचंद्र,सुंदरा, इंद्रा, आदि श्रोताओं ने कथा का रसास्वादन किया।उधर क्षेत्र के नेवरा खादरबसंतपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन प्रवाचिका ज्ञानवी ने सुकदेव और राजा परीक्षित और ,उत्तानपाद,सुनीति आदि का प्रसंग सुनाया। आयोजक राम पियारे सिंह ने आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया। दोनों कथा स्थलों पर कथा सुनने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं