सर्दियों के क्यों होता है जॉइंट पेन
लखनऊ सर्दियों के आते ही हर उम्र के लोगों में जॉइंट पेन की समस्या बढ़ जाती है। अस्थि रोग विशेषज्ञ कहते हैं कि सर्दियों में पुरानी चोट उभर आती है। ऐसे में सूजन और दर्द होने लगता है। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम के कारण पुराने दर्द गठिया आदि हो जाती है।विशेषज्ञ कहते हैं कि दर्द होने पर एक्सरसाइज को ना बढ़ाएं बल्कि तत्काल नजदीकी चिकित्सक से सलाह लें। डॉ. ने कहा कि ऐसी अवस्था में पहले सूजन और दर्द को कम किया जाता है। उसके बाद हल्की एक्सरसाइज की सलाह दी जा सकती है। डॉ. बताते हैं कि बदलते मौसम और अधिक ठंड के बीच जॉइंट पेन होना आम बात है।इस दौरान कई बार पुरानी चोट भी अक़्सर दर्द देने लगती है। ऐसी स्थिति में यदि सूजन है तो बिना चिकित्सक के सलाह एक्सरसाइज बिल्कुल ना करें। वरना दर्द और सूजन अधिक बढ़ सकती है। सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ने कहा कि जॉइंट पेन किसी भी उम्र के व्यक्ति में हो सकता है। युवाओं में भी इसकी संख्या बड़ी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी जॉइंट में सूजन है और उसका समय से ईलाज नहीं कराया तो वह बढ़ जाएगा और अधिक समस्या बढ़ जाएगी। डॉ. ने कहा कि कई मामले में खून की जांच से भी कई चीजें क्लियर होती है।कई बार गठिया बन जाती है जिसे कुछ दवाओं के सेवन से रोका जा सकता है। अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में जॉइंट पेन के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि हर उम्र के मरीज S N मेडिकल कॉलेज में आ रहे हैं। डॉ. ने कहा कि सर्दियों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि ऐसे मौसम में सबसे ज्यादा बुजुर्गों को परेशानियां होती है। छोटे बच्चे भी कई बार जॉइंट पेन के शिकार हो जाते हैं। इसमें जरूरी है कि लोग ठंड से बचाव करें। शीतलहर के वक़्त अच्छे से गर्म कपड़ों को पहनकर ही घर से निकलें। उन्होंने बताया कि ठंडे पानी से दूर रहे हल्के गुनगुने पानी से नहाये और तुरंत कपड़े पहनें। डॉ. ने बताया कि धूप में बैठना भी सबसे बेहतर उपाय माना जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं