इंस्टा पर रील लगाकर सिपाही ने दी जान
कानपुर जिले में एक पुलिसकर्मी ने खुदकुशी कर ली। वह कल्याणपुर में डायल 112 में तैनात था। सिपाही कश्यपनगर में किराये पर रहता था। खुदकुशी से पहले सिपाही ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सिपाही ने खुदकुशी से पहले इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट डाली थी। "रुतबा तो मरने के बाद भी रहेगा लोग पैदल चलेंगे और हम चार कंधों पर" मैं मुस्कुराते हुए मरूंगा जीते जी मुझे खुशी नहीं मिली "। इंस्टाग्राम पर रील अपलोड कर कल्याणपुर में PRV में तैनात सिपाही ने सोमवार रात को खुदकुशी कर ली। दोपहर में उसी घर में किराये पर रहने वाले दरोगा हेलमेट लेने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। घटना के बाद ADCP, ASP ने जांच-पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है ADCP ने बताया कि मथुरा के गोवर्धन निवासी हरेंद्र मान सिंह प्राइवेट कर्मी हैं। उनका छोटा भाई महेंद्र सिंह (30) पुलिस विभाग में सिपाही है। वर्तमान में PRV कल्याणपुर में तैनात था। कल्याणपुर के IIT सोसाइटी माधवपुरम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय यादव के मकान में किराये पर रहता था। पुलिस ने जांच के दौरान मोबाइल देखा तो उसमें सिपाही ने मरने से पहले 2 स्टेटस लगाए थे।ADCP ने बताया कि सिपाही ने सुसाइड क्यों किया है इसकी जानकारी नहीं है। जांच के लिए उसका मोबाइल कब्जे में लिया गया है। परिवार वालों से बातचीत की जा रही है। परिवार वाले अगर कोई आरोप लगाते हैं तो मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं