बभनगवां में गौमाता व बछड़ा सड़क पर फेंका,दोनों गंभीर रूप से घायल,जिला उपाध्यक्ष ने थाने में दी तहरीर
सुल्तानपुर कुड़वार थाना क्षेत्र के बभनगवां गांव में बुधवार देर रात अज्ञात पिक-अप सवारों द्वारा गौ माता और दुधमुंहे बछड़े को सड़क पर फेंक देने की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। चोट लगने से दोनों पशु बुरी तरह घायल हो गए और उनके पैर टूट गए। सूचना पर राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी सेवा संघ के जिला उपाध्यक्ष उदय प्रकाश मिश्रा मौके पर पहुंचे और इलाज की व्यवस्था कराई। करीब 11 बजे ग्रामीण सिकंदर यादव ने घटना की जानकारी दी। बताया कि पिक-अप सवार अज्ञात लोग अचानक सड़क किनारे गौ माता व बछड़ा फेंक कर फरार हो गए। आवाज सुनते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो पशु तड़पते मिले। घटना को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।
इलाज और गौशाला भेजने की प्रक्रिया शुरू
सूचना पर पहुंचे जिला उपाध्यक्ष उदय प्रकाश मिश्रा ने तुरंत पशु चिकित्सक बुलवाकर घायलों का प्राथमिक उपचार कराया। उन्होंने बीडीओ दूबेपुर से संपर्क कर दोनों पशुओं को गौशाला भेजने की प्रक्रिया भी शुरू करवाई। जिला उपाध्यक्ष उदय प्रकाश मिश्रा ने कुड़वार पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि यह कृत्य गंभीर पशु-क्रूरता और कानून का खुला उल्लंघन है। उन्होंने अज्ञात वाहन चालक व संबंधित व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना की जानकारी पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी तरुण पटेल ने बताया कि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी की जा रही है ताकि आरोपी वाहन की पहचान की जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं