भागवत कथा से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा
सुल्तानपुर श्रीमद्भागवत कथा के पूर्व कुड़वार बाजार सहित नेवरा गांव में कलशयात्रा निकाली गई।सिर पर कलश रखकर महिलाएं जयकारा करते चलती रहीं।बाजे के भक्ति गाने की धुन पर युवक और युवतियां और बच्चे खूब थिरके। कुड़वार बाजार में नीलम यादव के आवास से निकली कलश यात्रा अलीगंज मार्ग से होते हुए दूरभाष केंद्र से वापस गोमती नदी के तट पर पहुंची। गोमती नदी का जल लेकर प्राचीन शिव मंदिर पर देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा पुनः वापस पहुंची। यात्रा में शामिल लोगों को आयोजक ने जल पान कराकर आभार प्रकट किया।रथ पर सवार कथावाचक जानकी महराज ने सभी का अभिवादन किया।इस मौके पर सूर्य नारायण यादव, श्याम जी यादव , पंकज ,निशांत यादव,दयाराम अग्रहरि,राजू, प्रेमचंद अग्रहरि,वंदना,मधु, आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं