ब्रेकिंग न्यूज

डीएम 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से हुई आयोजित


सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गयी।जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण, लोक निर्माण विभाग, जल जीवन मिशन, यूपी नेडा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, माध्यमिक शिक्षा, पर्यटन, सेतु निर्माण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, सड़को का अनुरक्षण, श्रम एवं सेवायोजन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान ए श्रेणी वाले विभागों को रैंक को बनाये रखने तथा ए कैटेगरी से नीचे रहने वाले विभागों को रैंक में सुधार लाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने निर्देशित किया कि   अगले माह की बैठक से पूर्व अपनी-अपनी रैंक में सुधार लायें।  जिलाधिकारी  ने विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उचित पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य में प्रगति लाते हुए रैकिंग को बनाये रखें। जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित कार्यदायीे संस्थाओं यथा- यूपीपीसीएल, सिडको, सीएलडीएफ, राजकीय निर्माण निगम आदि के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्यों को ससमय गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि पूर्ण परियोजनाओं को सभी प्रक्रियाएं पूरी करते हुए यथाशीघ्र हैण्डओवर कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं