ब्रेकिंग न्यूज

डीएम का ऐलान-25000 पाओ, सड़क दुर्घटना के घायल को बस अस्पताल पहुंचाओ


बरेली में होने वाले सड़क हादसों और हादसों से होने वाली मृत्यु दर को शून्य करने के लिए अब  जिलाधिकारी ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि पुलिस और जिला प्रशासन के साथ-साथ आम जनमानस को भी आगे आना चाहिए। जिससे कि किसी भी सड़क दुर्घटना के दौरान घायल को गोल्डन ऑवर में फौरन ही इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा सके।इतना ही नहीं जिलाधिकारी ने  जिला के आम लोगों को यह आश्वस्त किया है कि ऐसे लोगों को पुलिस या फिर किसी तरह से डरने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। बल्कि ऐसे लोग समाज के असली हीरो होंगे और उन्हें राहवीर कहकर वह खुद से और सीनियर ऑफिसर के हाथों 25 हजार रुपए का इनाम पाने का हकदार होगा।इतना ही नहीं और भी तमाम सरकारी योजनाओं से ऐसे असली हीरो को सम्मानित किया जाएगा। बरेली जिला से होकर करीब आधा दर्जन नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे गुजरते हैं। इसके साथ-साथ जिले भर में सड़कों पर हो रहे हादसों ने दिल को झकझोर कर रख दिया है। जिसकी जिलाधिकारी ने समीक्षा की तो खुद भावुक हो गए और अब पूरे बरेली जिला में होने वाले इन सड़क हादसों को रोकने के लिए उन्होंने खुद से कमान संभाल ली है।इसके लिए जिलाधिकारी ने हर थाना स्तर, ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत के साथ-साथ जिला स्तर तक ऐसे लोगों की टीम बनाकर आगे आने को कहा है कि समाज के लोगों को जागरूक करें।उन्होंने कहा किसी भी सड़क दुर्घटना की जानकारी होते ही घायल को फौरन अस्पताल भेजें। पुलिस या फिर किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों को वह खुद अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र सरकारी सुविधाओं के साथ राहवीर योजना से 25 हजार रुपए का इनाम देंगे।माना जा रहा है कि बरेली के जिलाधिकारी की ये  मुहिम बरेली में होने वाले सड़क हादसों को रोकने में खास मददगार साबित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं