SIR अभियान में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई
बरेली में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान में लापरवाही बरतने के आरोप में सुपरवाइजर ने बृहस्पतिवार को सहायक अध्यापक विवेक सौरभ (BLO) के विरुद्ध बारादरी थाने में FIR दर्ज कराई है। यह कार्रवाई लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत हुई है। सुपरवाइजर जयवीर सिंह ने तहरीर देकर बताया कि बिथरी चैनपुर ब्लॉक के गांव बेनीपुर सादात स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक श्यामगंज निवासी विवेक सौरभ लगातार निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। वह मौलाना आजाद इंटर कॉलेज स्थित बूथ-6 के BLO हैं। निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर उन्हें कई बार चेताया पर कोई सुधार नहीं हुआ। इस संबंध में उन्होंने सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को भी रिपोर्ट की थी। अब रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।SDM सदर प्रमोद कुमार ने भोजीपुरा क्षेत्र में निर्वाचन कार्य की प्रगति खराब होने पर 15 BLO को नोटिस जारी किया। उन्होंने BLO के विरुद्ध FIR दर्ज कराने के निर्देश भी दिए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं