CM योगी बोले पुलिस से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई स्वीकार नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित जनता दरबार में अधिकारियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पुलिस से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। पीड़ितों की मदद में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता दरबार के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। कई शिकायतें पुलिस थानों में सुनवाई न होने मुकदमों में देरी और उत्पीड़न से जुड़ी थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी ने संबंधित अधिकारियों को तलब किया और फटकार लगाई। स्पष्ट शब्दों में कहा पुलिस से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।
पीड़ित व्यक्ति अगर न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है तो यह प्रशासन की विफलता है। ऐसे मामलों में तुरंत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अगर समाधान में कोताही बरती गई तो दोषी अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई तय है।सीएम योगी ने निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण हो और पीड़ितों को तत्काल राहत मिले।उन्होंने यह भी कहा कि जनता का विश्वास ही प्रशासन की सबसे बड़ी पूंजी है और इसे बनाए रखना हर अधिकारी का दायित्व है।जनता दरबार में मौजूद वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सीएम योगी ने व्यक्तिगत रूप से कई मामलों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी का यह सख्त रुख देखकर आम जनता में संतोष है और उम्मीद जताई जा रही है कि अब पुलिस थानों में शिकायतों का तेजी से निपटारा होगा। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सीएम के इस निर्देश के बाद पूरे प्रदेश में पुलिसिया मामलों की समीक्षा तेज हो गई है।


कोई टिप्पणी नहीं