जमीन के लिए बेटे ने मां को लाठियों , पुलिस ने दर्ज किया केस
झांसी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।यहां एक 80 वर्षीय बुजुर्ग मां को उसके ही छोटे बेटे और बहुओं ने जमीन के लालच में बेरहमी से पीट दिया।आरोप है कि उन्होंने बुजुर्ग महिला को जान से मारने की नीयत से जबरन डाई पिलाने की कोशिश भी की। पीड़ित महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।घटना सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पेलगुवा गांव की है।पीड़ित महिला मन्नू देवी (80 ) स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पत्नी हैं।उनके 2 बेटे हैं बड़ा बेटा मंगल यादव और छोटा बेटा संतराम यादव।पति की मौत के बाद मन्नू देवी के नाम पर करीब 3 बीघा जमीन दर्ज हुई थी। इसी जमीन को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था।बताया जा रहा है कि छोटे बेटे संतराम उसकी पत्नी कुंती और बड़ी बहू राममूर्ति यादव ने मिलकर जमीन हड़पने की योजना बनाई थी।मन्नू देवी ने थाने में दी गई शिकायत में बताया कि उसका छोटा बेटा और दोनों बहुएं लंबे समय से उसे प्रताड़ित करते थे। वे उसे भूखा-प्यासा रखते गालियां देते और रोजमर्रा का सारा काम करवाते थे।इतना ही नहीं जमीन अपने नाम कराने के लिए बार-बार धमकियां भी दी जाती थीं।पीड़िता ने बताया कि 5 नवंबर की रात बड़ा बेटा पंचायत बुलाने गया हुआ था। तभी छोटे बेटे और दोनों बहुओं ने मौका देखकर उस पर हमला कर दिया। उन्होंने लाठियों और डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर गिलास में डाई घोलकर जबरन पिलाने की कोशिश की। महिला किसी तरह वहां से भाग निकली और सुबह होते ही थाने पहुंचकर रोते हुए बोली- साहब मुझे मेरे बेटे और बहुओं से बचा लो। थाने पहुंचे पुलिस कर्मियों ने इंसानियत दिखाते हुए पहले मन्नू देवी को कुर्सी पर बैठाया पानी दिया और पूरी बात शांतिपूर्वक सुनी। इसके बाद थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संतराम यादव, उसकी पत्नी कुंती और बड़ी बहू राममूर्ति यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

कोई टिप्पणी नहीं