ब्रेकिंग न्यूज

त्रेता युग जैसा आभास करा रही अयोध्या की भव्यता


रामनगरी अयोध्या आज मंगलवार को ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे। ध्वजारोहण का यह महापर्व परंपरा आस्था और राष्ट्रभावना का अनोखा संगम बनेगा।

 ध्वजारोहण और प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के मौके पर अयोध्या को नई दुल्हन की तरह सजाया गया है। चौक चौराहे फूलों से सजे हैं। भव्यता ऐसी है कि त्रेता युग जैसा आभास हो रहा है।अयोध्या में रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और जन्मभूमि पथ समेत अन्य मार्गों और गलियों में राम धुन गूंज रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की खुशी में श्रद्धालु उल्लासित हैं। हर कोई भूमि पूजन और प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह को लेकर आस्था के भाव से सराबोर है। बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु सरयू स्नान कर मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं।

इस मौके पर सुरक्षा चाक चौबंद है। SPG, NSG और ATS सड़कों और गलियों में मुस्तैद हैं। ध्वजारोहण और प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के मौके पर अयोध्या को नई दुल्हन की तरह सजाया गया है। चौक चौराहे फूलों से सजे हैं। भव्यता ऐसी है कि त्रेता युग जैसा आभास हो रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करते हुए राम मंदिर पहुंचे। यहां VIP गेट नंबर नंबर-11 से मंदिर में प्रवेश किया। सबसे पहले सप्त ऋषि मंदिर, फिर शेषावतार मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद रामलला के दर्शन पूजन करेंगे। दर्शन के बाद मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं