AK-47 के साथ गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी डॉक्टर शाहीन
फरीदाबाद में संदिग्ध आतंकी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद के लखनऊ से पुराने रिश्तों की खबर ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है।सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार शाहीन के दादा-दादी कभी लखनऊ के लालबाग इलाके में रहा करते थे। यही वजह है कि बचपन में शाहीन कई बार लखनऊ आई थी। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस कनेक्शन की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही हैं। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है।बता दें कि गत 30 अक्टूबर को फरीदाबाद के धौज क्षेत्र स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से MBBS के छात्र डॉ. मुज्जमिल अहमद को हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने दबिश देकर गिरफ्तार किया। छानबीन में उसके किराए के मकान से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।पूछताछ के दौरान मुज्जमिल ने शाहीन शाहिद का नाम लिया। जिसके बाद फरीदाबाद पुलिस ने शाहीन को हिरासत में लिया।पुलिस को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब मुज्जमिल के पास मिली लग्जरी कार की आरसी शाहीन के नाम पर दर्ज निकली। कार के डिक्की से एक AK-47 राइफल और कई मैगजीन बरामद हुईं। शाहीन खुद एक प्रतिष्ठित अस्पताल में प्रैक्टिस करने वाली डॉक्टर हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियों ने दोनों के कॉल डिटेल, बैंक ट्रांजेक्शन और सोशल मीडिया चैट की गहन पड़ताल शुरू कर दी है।सूत्र बता रहे हैं कि शाहीन के फोन से लखनऊ के कुछ नंबरों पर लगातार संपर्क के सबूत मिले हैं। इनमें से कुछ नंबर लालबाग चौक और कैसरबाग जैसे इलाकों के हैं।खुफिया विभाग की एक टीम मंगलवार सुबह लखनऊ पहुंच चुकी है। टीम लालबाग के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि शाहीन के परिवार की जड़ों का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुज्जमिल और शाहीन किसी बड़े आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हो सकते हैं।विस्फोटक सामग्री की मात्रा और AK-47 की मौजूदगी से साफ है कि ये लोग किसी बड़े हमले की फिराक में थे। खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या लखनऊ में भी इनका कोई स्लीपर सेल सक्रिय है।

कोई टिप्पणी नहीं