ओपी राजभर का कांग्रेस पर हमला बोले, बिहार में 6, यूपी में 2 सीटें बचीं
लखनऊ योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुल्तानपुर के प्रभारी मंत्री ओपी राजभर शुक्रवार को सुल्तानपुर जिले में पहुंचे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ एसआईआर (SIR) कार्य की समीक्षा की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।राजभर ने कांग्रेस की चुनावी स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पार्टी के पास कुछ नहीं बचा है और वह केवल 'झूठे पे-पे' चिल्ला रही है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "अभी बिहार में देखा न, 6 सीट बच पाई, यूपी में दो बची हैं। कांग्रेस को अपना संगठन मजबूत करना चाहिए, सिर्फ बोलने से कुछ मिलने वाला नहीं है।"बीएलओ (BLO) ड्यूटी में लगे कर्मचारियों पर दबाव के सवाल पर मंत्री राजभर ने कहा कि कोई दबाव नहीं है। उन्होंने बताया कि अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और यदि किसी कर्मचारी या बीएलओ को कोई दिक्कत होती है, तो वे अपनी बात अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि महिला बीएलओ को समस्या होने पर अध्यापक, पंचायत सहायक और ग्राम पंचायत अधिकारी उनकी सहायता के लिए लगाए गए हैं।प्रधानमंत्री द्वारा मूर्तियां स्थापित करने के संबंध में राजभर ने कहा कि पांच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में भव्य भगवान राम का मंदिर बना है। उन्होंने इसे एक अच्छी पहल बताया कि प्रधानमंत्री गोवा और कर्नाटक में मूर्तियां स्थापित कर रहे हैं।सुल्तानपुर में एसआईआर कार्य की प्रगति पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले में 52 प्रतिशत काम ऑनलाइन पूरा हो चुका है। लक्ष्य 90 प्रतिशत तक इसे पूरा करने का है। शेष 10 प्रतिशत में उन लोगों के नाम हटाए जाएंगे जिनकी मृत्यु हो चुकी है या जो दूसरे राज्यों में बस गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फॉर्म भरकर जमा करने में कोई दिक्कत नहीं है और 9 तारीख के बाद एक महीने का समय होगा जिसमें 13 दस्तावेजों में से कोई एक जमा करना होगा।


कोई टिप्पणी नहीं