टीचर बनने का ये मौका, देश भर में 24000 से ज्यादा वैकेंसी
एजुकेशन सेक्टर में टीचर बनकर अपना करियर बनाने वालों के लिए शानदार मौके हैं।देश के कई राज्यों में टीचर और नान टीचिंग पदों के लिए वैकेंसी निकली है। कुल मिलाकर 24 हजार से भी अधिक पदों पर नौकरियां निकली हैं।इन पदों पर आवेदन करके टीचर बनने के सपने को साकार किया जा सकता है। आवेदन की आखिरी तारीखें बहुत नजदीक हैं इसलिए फटाफट आवेदन कर दें।राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने बहुत बड़ी शिक्षक भर्ती निकाली है। इसमें कुल 7,759 पद हैं जिनमें प्राइमरी लेवल यानी REET लेवल-1 के 5,636 पद और अपर प्राइमरी लेवल यानी REET लेवल-2 के 2,123 पद शामिल हैं। लेवल-1 में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के 5,000 पद और संस्कृत शिक्षा विभाग के 636 पद हैं वहीं लेवल-2 में गणित-विज्ञान के सबसे ज्यादा 1,043 पद हैं, उसके बाद संस्कृत के 389, SST के 296, इंग्लिश के 221 और हिंदी के 174 पद हैं.आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 6 दिसंबर 2025 तक चलेगी। लिखित परीक्षा 17 से 21 जनवरी 2026 के बीच होगी।अगर आप 12वीं पास हैं और D.El.Ed के साथ REET लेवल-1 किया है तो प्राइमरी टीचर बन सकते हैं। ग्रेजुएट हैं और B.Ed के साथ REET लेवल-2 पास है तो अपर प्राइमरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी। जनरल और OBC वालों की फीस 600 रुपये और SC-ST की 400 रुपये है। सेलेक्शन लिखित परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के बाद होगा। सैलरी लेवल-10 के हिसाब से होगी यानी शुरू में 56 हजार से अधिक मिलेगी।अप्लाई करने के लिए rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने जूनियर हाई स्कूलों के लिए 1,894 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें 1,504 असिस्टेंट टीचर और 390 हेडमास्टर के पद हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि यहां कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। सिर्फ मेरिट के आधार पर सेलेक्शन होगा।आवेदन 15 नवंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और 5 दिसंबर 2025 तक चलेंगे।मेरिट लिस्ट 23 दिसंबर को आएगी।उसके बाद 24 से 30 दिसंबर तक स्कूल चुनने का मौका मिलेगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जनवरी में होगा और अपॉइंटमेंट लेटर 30 जनवरी 2026 को जारी होगा।फरवरी 2026 से जॉइनिंग शुरू हो जाएगी।योग्यता के लिए ग्रेजुएशन के साथ BTC या D.El.Ed और UPTET/CTET पास होना जरूरी है। फीस जनरल-OBC के लिए 700 रुपये, SC-ST के लिए 500 और दिव्यांगों के लिए सिर्फ 300 रुपये है। अप्लाई करने के लिए basiceducation.up.gov.in पर जाएं। जिनके अच्छे परसेंटेज हैं उनके चांस बहुत ज्यादा हैं।अब सबसे बड़ी भर्ती की बात करते हैं। CBSE ने केंद्रीय विद्यालय (KVS) और नवोदय विद्यालय (NVS) के लिए एक साथ 14,967 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें प्राइमरी टीचर (PRT) के 3,365 पद, TGT के करीब 6,215 पद, PGT के 1,483 पद, प्रिंसिपल-वाइस प्रिंसिपल के 285 पद और बाकी नॉन-टीचिंग स्टाफ के पद हैं। ये पूरे देश में ट्रांसफरेबल जॉब है और सैलरी सबसे अच्छी मिलती है।आवेदन 14 नवंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और 4 दिसंबर 2025 तक चलेंगे। परीक्षा फरवरी 2026 में होगी। प्राइमरी टीचर बनने के लिए D.El.Ed और CTET, TGT के लिए ग्रेजुएशन और B.Ed के बाद CTET और PGT के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ B.Ed चाहिए।उम्र पोस्ट के हिसाब से 35 से 50 साल तक है।आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी।फीस पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग है.प्रिंसिपल के लिए आवेदन फीस 2,800 रुपये तक, TGT-PGT की 2,000 रुपये और जूनियर स्टाफ की 1,700 रुपये तक है. SC-ST और दिव्यांगों की फीस सिर्फ 500 रुपये है.सेलेक्शन प्रीलिम्स,मेन्स और इंटरव्यू के बाद होगा। सैलरी 78,800 से लेकर 2 लाख से ज्यादा तक जाती है। अप्लाई करने के लिए kvsangathan.nic.in, navodaya.gov.in या cbse.gov.in पर जाएं।ये तीनों भर्तियां मिलाकर 24 हजार से ज्यादा स्थायी सरकारी नौकरियां हैं। राजस्थान और KVS-NVS में परीक्षा देनी है तो अभी से पढ़ाई शुरू कर दें। UP वाले मेरिट पर ध्यान दें. सारी वेबसाइट्स एक्टिव हैं। फोटो-साइन तैयार रखें और फॉर्म गलती से न भरें।लास्ट डेट बहुत पास है आज ही शुरू कर दें।आपमें से जो भी टीचर बनना चाहता है उसके लिए ये सबसे बेस्ट मौका है।

कोई टिप्पणी नहीं