ब्रेकिंग न्यूज

UP में बन सकता है एक और जिला


लखनऊ यूपी में एक और नए जिले की सूरत बनती दिख रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की स्मृति में कल्याण सिंह नगर नाम से नया जिला बनाने की तैयारी शुरू हो गई है यह जिला अलीगढ़ के अतरौली और गंगीरी क्षेत्रों के साथ बुलंदशहर के डिबाई इलाके को मिलाकर बनाया जा सकता है योगी सरकार ने इस प्रस्ताव पर गंभीरता दिखाते हुए संबंधित जिलों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी हैयह मांग  कल्याण सिंह के बेटे और एटा के पूर्व सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू ने उठाई थी उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा था कि अलीगढ़ और बुलंदशहर के कुछ हिस्सों को जोड़कर नया जिला बनाया जाए नाम रखा जाए कल्याण सिंह नगर  साथ ही कल्याण सिंह के पैतृक गांव मढ़ौली (अतरौली) और गंगीरी को तहसील का दर्जा देने की मांग भी की गईराजवीर सिंह उर्फ़ राजू ने पत्र में तर्क दिया है कि बाबूजी ने उत्तर प्रदेश और BJP के लिए बहुत कुछ किया हैअतरौली उनकी कर्मभूमि रही हैहालांकि कई विकास कार्य अधूरे रह गए  क्षेत्र की जनता की मांग है कि अगर अलग जिला बाबूजी के नाम पर बनता है तो तेजी से विकास होगा दरअसल अतरौली, गंगीरी और डिबाई इलाके में लाखों की आबादी है लोग प्रशासनिक कामों के लिए दूर अलीगढ़ या बुलंदशहर जाना पड़ता हैइस वजह से भी नया जिला बनने से स्थानीय स्तर पर कामकाज आसान होगा, पुलिस, तहसील, अस्पताल और स्कूल जैसी सुविधाएं नजदीक मिलेंगीइसके अलावा पूर्व सीएम कल्याण सिंह का इन इलाकों से गहरा नाता रहावे अतरौली से कई बार विधायक चुने गएउनकी स्मृति में यह जिला बनना भावनात्मक और राजनीतिक दोनों दृष्टि से अहम है।

कोई टिप्पणी नहीं