ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में हर मतदाता को भरना होगा गणना फार्म


लखनऊ यूपी 
में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू होने जा रहा है।इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है बताया जा रहा है कि अब हर मतदाता को गणना फॉर्म भरकर साइन करना होगा इसके लिए BLO घर-घर आएंगे और फॉर्म भरवाएंगेपड़ताल के बाद ही मतदाता सूची में नाम शामिल किया जाएगामुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिणवा ने अधिकारियों को इसके लिए ट्रेनिंग दी है वहीं यह भी बताया जा रहा है कि साल 2003 की मतदाता सूची वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर अपलोड करने की प्रक्रिया जारी है विधानसभा और लोकसभा चुनाव में इन्हीं सूचियों का इस्तेमाल किया जाएगा चुनाव आयोग से तारीखों की घोषणा के बाद  विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)  की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यूपी में अगले विधानसभा चुनाव साल 2027 में होने वाले हैं।प्रदेश की सभी 403 सीटों पर मतदान होगा।वहीं लोकसभा चुनाव साल 2029 में होंगे। इसके लिए चुनाव आयोग अभी से वोटर लिस्ट दुरुस्त करना चाहता है.। यही वजह है कि डेढ़-दो साल पहले ही  विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)  के तहत मतदाता सूची की पड़ताल की जाएगी। माना जा रहा है कि इस फैसले को लेकर पक्ष और विपक्ष में अनबन की स्थिति बन सकती है और यूपी की राजनीति में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। अब देखना होगा कि यूपी में कब  विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)  की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं