डीएम व एसपी अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न
सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह की संयुक्त अध्यक्षता, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, केन्द्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों व जनपद के धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों/धार्मिक प्रमुखों की उपस्थिति में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहार-दुर्गा पूजा महोत्सव-2025, कलश स्थापना, दुर्गा पूजा प्राण प्रतिष्ठा, दशहरा महाष्टमी, दशहरा महानवमी, रामलीला 2025, पूर्णाहूति, मूर्ति विसर्जन व रथ यात्रा आदि की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा समस्त तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ बिन्दुवार गहन चर्चा की गयी। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि सभी तहसीलवार/थानावार शांति/कानून व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने हेतु पीस कमेटी की बैठक अवश्य कर ली जाय। उन्होंने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सभी आधारभूत सुविधाएं जैसे- स्वच्छता, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, यातायात, परिवहन, पूजा पाण्डाल स्थापना की अनुमति, लॉ एण्ड ऑर्डर आदि से सम्बन्धित गहन चर्चा की। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आगामी दूर्गा पूजा/दशहरा की पूर्व तैयारियों से सम्बन्धित बिन्दुवार जिला प्रशासन के समक्ष पीस कमेटी की तरफ से विस्तृत रूप रेखा पर प्रकाश डाला । उन्होंने जिला प्रशासन के समक्ष आगामी त्यौहार के दृष्टिगत विद्युत, सड़क, परिवहन व्यवस्था, वॉलेन्टियर्स, साफ-सफाई, पेयजल, मूर्ति विसर्जन स्थल की साफ-सफाई आदि से सम्बन्धित तैयारियों को समय से पहले कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी त्यौहार को सौहार्दपूर्ण व भाईचारे के साथ सम्पन्न कराया जायेगा। अपर पुलिस अधीक्षक ने लॉ एण्ड आर्डर के दृष्टिगत मूर्ति विसर्जन यात्रा मार्गों की साफ-सफाई, विद्युत, रोड आदि से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए सभी विभागों से अपेक्षा की कि इसे समय से पहले चिन्हित कर निदान कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडाल सी.सी.टी.वी. कैमरे से युक्त होने चाहिये। उन्होंने लॉ एण्ड आर्डर के दृष्टिगत पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने सभी समिति के पदाधिकारियों को निर्देशित किया । कि सभी कमेटियां अपने-अपने वॉलंटियर्स की सूची उपलब्ध करा दें, जिससे उनके साथ पुलिस बल की तैनाती की जा सके। उन्होंने सभी पूजा पंडालों व मूर्ति विसर्जन मार्गो/स्थलों को सी.सी.टी.वी. कैमरों से युक्त करते हुए एक एकीकृत सी.सी.टी.वी. कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी पीस कमेटी के सदस्यों को आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग आपकी सेवा में तत्पर रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी एकीकृत प्रयास कर आगामी त्यौहार को सौहार्दपूर्ण व भाईचारे के साथ सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा, यातायात की व्यवस्था व डी.जे. की ध्वनि मानक के अनुरूप रखें। उन्होंने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि पर्याप्त पुलिस बल लगाए। जिलाधिकारी ने बैठक के अन्त में पूर्व में आयोजित त्यौहारों के सकुशल सम्पन्न होने पर सभी अधिकारियों व पीस कमेटी के सदस्यों को शुभकामनाएं दी गयी। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी त्यौहार के दृष्टिगत सभी आधारभूत सुविधाएं जैसे- विद्युत, पेयजल, सड़क, साफ-सफाई, यातायात प्रबन्धन, पूजा पाण्डालों की स्थापना की अनुमति आदि से सम्बन्धित तैयारियां समय से पहले सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सौंपे गये उत्तरदायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी पूजा पंडालों व मूर्ति विसर्जन मार्गो/स्थलों को सी.सी.टी.वी. कैमरों से युक्त किया जाय। उन्होंने आगामी त्यौहारों में डी.जे. की ध्वनि व ऊंचाई मानक के अनुरूप रखने व प्रशासन से अनुमति लेने के निर्देश सभी समितियों को दिये। उन्होंने कहा सभी आयोजन वाले स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा अवश्य लगवायें। उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 को सड़क की मरम्मत कराने, ए.सी. विद्युत को विद्युत व्यवस्था से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहर में बिजली, पानी, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए।
कोई टिप्पणी नहीं