सड़क सुरक्षा को लेकर बेहद सख्त हैं सीएम योगी
लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में परिवहन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री योगी ने इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीरता बरतने की अपील की। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारे सामने एक चैलेंज बना हुआ है।सड़क सुरक्षा और बार-बार हम इस बात को कहते हैं कि सड़क सुरक्षा सड़क पर चलने वाले एक-एक व्यक्ति की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी बनती है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना कालखंड में वैश्विक महामारी के दौरान 3 वर्ष में हम लोगों ने जितने लोगों को नहीं खोया उससे ज्यादा लोग हम हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में खोते हैं और नौजवानों को खोते हैं। परिवार का परिवार समाप्त हो जाता है। एक चुनौती है ये समाज के लिए प्रदेश के लिए देश के लिए केंद्र की सरकार भी और सुप्रीम कोर्ट भी कई बार चिंता व्यक्त कर चुका है। मुख्यमंत्री योगी ने इस कार्यक्रम में कहा कि बहुत बार कानून लोगों को बुरा लगता है लेकिन याद रखना यही कानून आपकी सुरक्षा और आपके संरक्षण का आधार बनता है। जब आप इनफोर्स कर रहे होते हैं जब आप लोगों को बता रहे होते हैं कि भाई नशे में गाड़ी मत चलाइए।हो सकता है कोई नशे का आदमी व्यक्ति उस समय बुरा मानता हो झगड़ा करता हो। जब आप किसी व्यक्ति को कहें किसी अपने आप को बड़े दिखाने वाले व्यक्ति को बोलते होंगे कि भाई गाड़ी में आप फ्रंट सीट पर बैठ रहे हैं सीट बेल्ट बांधिए। हो सकता है उस समय उसको बुरा लगता हो लेकिन वही सीट बेल्ट उसकी जान को भी बचाएगा।उन्होंने कहा कि जब आप किसी बाइक सवार को बकर्स को कहते हैं कि भाई हेलमेट पहनिए।अगर आप हेलमेट नहीं पहनेंगे तो जैसे पेट्रोल पंप ने इस समय अभियान चलाया है।नो हेलमेट नो फ्यूल यानी अगर आप हेलमेट नहीं पहनेंगे तो आपको हम तेल नहीं देंगे।बहुत सारे लोग विवाद खड़ा करते हैं। उस समय उनको भले ही बुरा लग रहा होगा लेकिन सच्चाई यह है कि पेट्रोल पंप वाले के हित में नहीं है हित में वह बाइकर्स के हित में है कि वह अगर पहन करके चलाता है दुर्भाग्य से कोई दुर्घटना होते तो कम से कम जान तो बच जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं