सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
सुल्तानपुर प्रधानमंत्री, भारत सरकार के जन्मदिवस के अवसर पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, सेवा ही संकल्प, राष्ट्र प्रथम की प्रेरणा, 8वां राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का धार ,मध्य प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में जनप्रतिनिधियों भाजपा जिलाध्यक्षा सुशील त्रिपाठी, पूर्व मंत्री/विधायक विनोद सिंह, विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय,विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद प्रवीन कुमार अग्रवाल,जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में देखा व सुना गया। मुख्य विकास अधिकारी ने जनप्रतिनिधिगणों को पौध भेंट कर स्वागत किया । इसी प्रकार प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ0 सलिल श्रीवास्तव ने मुख्य विकास अधिकारी को पौध भेंटकर स्वागत किया । प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के छात्र/छात्राएं,आंगनवाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित रहीं। प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सभी देशवाशियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने महिला स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कई अन्य क्षेत्रों में केन्द्र सरकार द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। उपस्थित जनप्रतिनिधियों, जनपद स्तरीय अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के उदबोधन को देखा व सुना । तत्पश्चात प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ0 आर.के. मिश्रा ने जनप्रतिनिधिगणों व डीएम एसपी आदि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उक्त स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगणों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारम्भ किया । इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम में कुल-50 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया,कुल-39 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। इस अवसर पर रक्तदान करने की शपथ दिलाईगयी। उक्त कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित कई अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं