जौनपुर टूरिस्ट बस ट्रेलर से टकराई, चार श्रद्धालुओं की मौत
जौनपुर जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की जान चली गई।जबकि 9 अन्य घायल हो गए। घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई।जहां अयोध्या से वाराणसी की ओर जा रही एक टूरिस्ट बस अचानक अनियंत्रित होकर सामने आ रहे ट्रेलर से जा टकराई। सभी यात्री छत्तीसगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। जो धार्मिक यात्रा पर निकले थे.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में सवार लगभग 50 श्रद्धालु राम मंदिर के दर्शन के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन को जा रहे थे।
सुबह के समय हाईवे पर तेज रफ्तार में चल रही बस के चालक का नियंत्रण खोने से वह ट्रेलर से जोरदार तरीके से टकरा गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। और स्थानीय लोग घायलों की मदद के लिए दौड़े। 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नौ अन्य को गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उनकी स्थिति पर डॉक्टर नजर रखे हुए हैं।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने राहत कार्यों का जायजा लिया और घायलों को उचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बस के चालक की लापरवाही सामने आ रही है। लेकिन विस्तृत जांच जारी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और ट्रेलर चालक से भी पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं