नवरात्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मिशन शक्ति का प्रचार
लखनऊ नवरात्र में मंदिरों व शक्तिपीठों में आयोजित होने वाले धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मिशन शक्ति का प्रचार किया जाएगा। मंदिरों में होने वाले कार्यक्रमों के जरिए बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान को लेकर नागरिकों को जागरूक किया जाएगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी शारदीय नवरात्र से महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन को समर्पित मिशन शक्ति के 5वें चरण के शुभारंभ की घोषणा की है।बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 से प्रारम्भ हुआ इस अभियान से प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में आशातीत परिणाम मिले हैं। अब तक इसके 4 चरण पूरे हो चुके हैं और आगामी 22 सितम्बर से प्रारम्भ होकर यह पांचवा चरण 30 दिनों तक सतत रूप से संचालित होगा। मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि 5वें चरण में विभागीय समन्वय के साथ व्यापक कार्यक्रम चलाए जाएं।पुलिस बल की फुट पेट्रोलिंग को और प्रभावी बनाया जाए।PRV-112 की सभी गाड़ियाँ लगातार सड़कों पर सक्रिय रहें। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जोनल एडीजी, आईजी, डीआईजी जैसे वरिष्ठ अधिकारी स्वयं फील्ड में उतरकर आमजन से संवाद करें। पुलिस लाइनों का निरीक्षण करें और गश्त में शामिल हों। ताकि जनता को यह विश्वास हो सके कि सरकार और प्रशासन 24×7 उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर हैं।इस संदर्भ में जारी शासनादेश के अनुसार कार्यक्रमों के लिए कलाकारों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। कलाकारों की मंडली को प्रति कार्यक्रम पांच हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। जिला, तहसील व ब्लाक स्तर पर समितियों का गठन कर अखंड रामायण, दुर्गा सप्तशती पाठ, सुंदरकांड का पाठ व सांस्कृति कार्यक्रमों के लिए भजन, कीर्तन व लोक कलाकारों की मंडलियों का चयन किया जाए।लोक कलाकारों का चयन Sanskritiup एप्लीकेशन से भी किया जा सकता है। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कलाकारों के मानदेय के अलावा प्रति कार्यक्रम पांच हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। इस मद में खर्च के लिए सभी जिलों को एक-एक लाख रुपये की राशि जारी की जाएगी।शासनादेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन जिलों में पिछले नवरात्रों में मिशन शक्ति के तहत आयोजित कार्यक्रमों के लिए जारी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेजा है उन्हें यह राशि जारी नहीं की जाएगी।संस्कृति निदेशालय की सहायक निदेशक को इस अभियान का नोडल अफसर नियुक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं