ओपी राजभर के खिलाफ ABVP ने खोला मोर्चा
लखनऊ यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर 3 सिंतबर 2025 बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। राजभर के आवास के बाहर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने उनके एक बयान की वजह से हंगामा किया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओपी राजभर की 'असंवेदनशील व अभद्र टिप्पणी' के विरोध में उनके आवास के बाहर प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया।जानकारी के अनुसार बाराबंकी में श्रीरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में पुलिसिया कार्रवाई पर राजभर ने टिप्पणी की थी। यह टिप्पणी ABVP को नागवार गुजरी। जिसके बाद कार्यकर्ताओं का एक समूह उनके सरकारी आवास पर पहुंचा और उनका पुतला फूंका ।सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने कहा कि लखनऊ आवास पर कुछ अराजक तत्व पत्थर फेंके गए और ओम प्रकाश राजभर को गाली दी गई। अति पिछड़े वर्ग के नेता का साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है। यह गुंडागर्दी है। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करे। अरुण ने कहा कि आवास के बाहर लोगों ने जो किया वह छात्र का परिचय नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि राजभर को गाली देकर सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरे समाज को अपशब्द कहा जा रहा है। अरुण ने कहा कि अगर किसी को शिकायत है तो वह सीएम पीएम और संबंधित अधिकारियों के पास जाए। देश कानून और संविधान से चलेगा। उन्होंने कहा कि यह सब केवल सस्ती लोकप्रियता के लिए किया जा रहा है। यह सब एक साजिश के तहत हो रहा है।अरुण राजभर ने कहा कि यह गुंडागर्दी है और लोगों में विभेद पैदा करने की कोशिश की जा रही है। बाराबंकी मामले का जिक्र करते हुए अरुण राजभर ने अपने पिता और काबीना मंत्री के बयान का बचाव किया। उन्होंने कहा कि सुभासपा चीफ ने कुछ गलत नहीं कहा।कानून हाथ में लेंगे तो पुलिस आप पर कार्रवाई करेगी तो उसमें उन्होंने क्या गलत कहा।
कोई टिप्पणी नहीं