ब्रेकिंग न्यूज

उत्तर प्रदेश में 44 हजार सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन जल्द होगा शुरू


लखनऊ यूपी 
में सरकारी नौकरियों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राज्य में 44 हजार 778 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव दिया जा चुका हैउपरोक्त प्रस्ताव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को दिया गया है बता दें उत्तर प्रदेश में ग्रुप सी की भर्तियों का जिम्मा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास हैआयोग को मिले कुल 868 भर्तियों के लिए प्रस्ताव मिले हैं इसमें 44 हजार 778 पद हैंविभिन्न विभागों ने आयोग को जो प्रस्ताव भेजा है उसमें आरक्षण के नियम, योग्यता और अन्य बिंदुओं के बारे में जानकारी दी गई है आयोग को जिन प्रस्तावों में गलतियां मिली हैंउन्हें विभागों को वापस भेजा गया है ताकि वह सुधार कर के फिर वापस भेजेंआयोग द्वारा वापस लौटाए गए प्रस्तावों में आरक्षण  आयु सीमा स्पष्ट करने और योग्यता के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया है ये भर्तियां ग्रुप सी के तहत हैं और इनमें हर तरह की जॉब्स शामिल हैं। सबसे ज्यादा वैकेंसी लेखपाल की है जो 7,994 पदों पर भरी जाएगी यानी अगर आप रेवेन्यू डिपार्टमेंट में जाना चाहते हैं तो ये गोल्डन चांस है। इसके अलावा तकनीकी सेवा में 5,431 पद, कनिष्ठ सहायक के 4,582 पद, और अधिशासी अधिकारी के 320 पद हैं। मेडिकल फील्ड में इंटरेस्ट रखने वालों के लिए होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (397 पद) और कंपाउंडर (560 पद) की वैकेंसी हैं. आबकारी सिपाही के 564 पद, सहायक विकास अधिकारी के 545 पद और मत्स्य अधिकारी के 105 पद भी हैं।टेक्निकल फील्ड में बीजीसी तकनीशियन (255 पद) और सहायक बोरिंग तकनीशियन (419 पद) जैसे ऑप्शंस हैं। इतना ही नहीं मानचित्रकार, स्पर्श दृष्टिबाधित प्रशिक्षण स्नातक अध्यापक, अधीक्षक कार्यशाला और सहायक सांख्यिकीय अधिकारी/मत्स्य निरीक्षक जैसे कई और पद भी हैं।इनकी पूरी डिटेल्स जल्द ही UPSSSC की वेबसाइट upsssc.gov.in पर आएगी।अगर आपका PET स्कोर अच्छा रहा तो इनमें से कोई न कोई जॉब आपको पक्‍का मिल जाएगी।ये भर्तियां PET 2025 स्कोर के आधार पर होंगी यानी आपका PET रिजल्ट जितना अच्छा होगा। उतने ही सेलेक्‍शन के चांसेज होंगे।इसके बाद कुछ पदों के लिए मेन एग्जाम, स्किल टेस्ट या इंटरव्यू भी हो सकता है। जैसे लेखपाल के लिए टाइपिंग टेस्ट या कनिष्ठ सहायक के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। आयोग ने साफ किया है कि सारी प्रक्रिया ई-अधियाचन पोर्टल के जरिए होगी तो सब कुछ ऑनलाइन और ट्रांसपेरेंट रहेगा।ज्यादातर ग्रुप सी जॉब्स के लिए 12वीं पास, ग्रेजुएट या डिप्लोमा/ITI जैसी क्वालिफिकेशन मांगी जाती है।कुछ टेक्निकल पोस्ट्स के लिए खास स्किल्स या डिग्री भी चाहिए हो सकती है।उम्र सीमा की बात करें तो आमतौर पर 18 से 40 साल के बीच होती है और SC/ST/OBC वालों को छूट भी मिलती है।पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं